Tech News 17th March Live Updates: 5000mAh और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आज लॉन्च होगा Realme 6i
Tech News 17th March Live Updates: Realme 6i को कंपनी के आधिकारिक Myanmar फेसबुक पेज पर इस फोन पर Unleash the Power टैगलाइन के साथ पोस्ट किया गया है।
स्मार्टफोन मार्केट में आज Realmi 6i लॉन्च किया जाना है। यह फोन 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसे भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा। Realme के आधिकारिक Myanmar फेसबुक पेज पर इस फोन पर Unleash the Power टैगलाइन के साथ पोस्ट किया गया है। कंपनी ने बताया था कि इसे 18W क्विक चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन भारतीय मार्केट में कब तक दस्तक देगा इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है।