Vodafone के सस्ते प्लान में मिलेगा 3GB डेली डाटा का लाभ, मिलेंगे कई अन्य बेनिफिट्स
नई दिल्ली। टेलिकॉम सेक्टर में बढ़ रही प्रतियोगिता को देखते हुए कंपनियां यूजर्स के लिए लुभाने के लिए कई नए प्लान बाजार में उतार रही हैं। वहीं कुछ कंपनियां अपने प्लान में डबल डाटा बेनिफिट्स के तौर पर उपलब्ध करा रही हैं। ऐसे में Vodafone भी अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए कई नए प्लान लॉन्च कर चुकी हैं। अब कंपनी प्रीपेड यूजर्स के लिए एक बेहतर प्लान लेकर आई है और इस सस्ते प्लान में यूजर्स 3GB डेली डाटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
Vodafone ने अपने 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है और अब यूजर्स 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि पहले इस प्लान में 1.5GB डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा था। लेकिन अब आप इस सस्ते प्लान में डबल डाटा का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी द्वारा किए गए इस बदलाव के बाद यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी में कुल 84GB डाटा प्राप्त होगा। यानि अब आपको डाटा खत्म होने की चिंता नहीं होगी और आप बेफ्रिक होकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।