Nubia Red Magic 5G स्नैपड्रैगन 865 और 16GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली। Nubia Red Magic 5G गेमिंग स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 3,799 चीनी युआन यानी करीब 40,300 रुपये है। इस फोन को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 16 जीबी तक की रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे हैकर ब्लैक, मार्स रेड, साइबर नियॉन समेत ट्रांसपेंट एडिशन में पेश किया गया है।
Nubia Red Magic 5G की कीमत और उपलब्धता: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3799 चीनी युआन यानी करीब 40,300 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 4099 चीनी युआन यानी करीब 43,500 रुपये है। तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 4399 चीनी युआन यानी करीब 46,700 रुपये है। चौथा वेरिएंट 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 4999 चीनी युआन यानी करीब 53,000 रुपये है।
हैकर ब्लैक कलर केवल टॉप-एंड यानी 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के लिए उपलब्ध कराया गया है। वहीं, मार्स रेड 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लिए उपलब्ध कराया गया है। साइबर नियॉन कलर 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा ट्रांसपेरेंट एडिशन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसकी कमत 4599 चीनी युआन यानी करीब 48,800 रुपये है। चीन की वेबसाइट से पता चला है कि यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसे 19 मार्च से उपलब्ध कराया जाएगा।
Nubia Red Magic 5G के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉइड 10 पर आधारित Red Magic OS पर काम करता है। इसमें 6.65 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। यह 144Hz अल्ट्रा-हाई रिफ्रेश रेट के साथ आत है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। रैम और स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी हम आपको ऊपर दे चुके हैं। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX686 सेंसर के साथ आता है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जो सुपर वाइड-एंगल सेंसर के साथ आता है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।