आपकी कार बन जाएगी और स्मार्ट, ₹5,000 से कम में लॉन्च हुआ Amazon Echo Auto
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने Echo Auto लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है। इसे खासतौर से कार में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। इसमें 8 माइक्रोफोन्स और फार-फील्ड तकनीक उपलब्ध कराई गई है। इस तकनीक के जरिए आप ट्रैफिक की तेज आवाज में भी सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स अपनी कार में Alexa की पावर जोड़ पाएंगे।
Amazon Echo Auto के फीचर्स: यूजर्स Echo Auto को वॉयस कमांड देकर आप अपना फेवरेट म्यूजिक ऑन कर सकते हैं। साथ ही कॉल करना और मैसेज जैसे काम भी कर सकते हैं। इसके अलावा सेट रिमाइंडर्स, ऑडियोबुक सुनना, न्यूज अपडेट समेत कई काम किए जा सकते हैं। इसमें मौजूद 8 माइक्रोफोन्स को इन-कार एक्टैक्टिक्स और स्पीच रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किए गए हैं। Alexa आपकी आवाज को तेज म्यूजिक, AC और ट्रैफिक की आवाज में भी सुन सकती है।
Echo Auto आपकी कार के 12V चार्जिंग सॉकेट या यूएसबी पोर्ट पर आधारित है। यह ऑडियो प्लेबैक के लिए आपके कार स्टीरियो सिस्टम के 3.5m ऑक्सीलेरी केबल या बल्टूथ से कनेक्ट होता है। इसके अलावा यह आपके फोन में मौजूद Alexa ऐप से कनेक्ट हो जाता है। Amazon Devices India के हेड पराग गुप्ता ने कहा, “भारत में ग्राहक हमें बताते हैं कि वो Alexa को हर जगह अपने साथ ले जाना चाहते हैं और हम उन्हें Alexa को कार में जोड़ने का एक आसान तरीका देते हुए बेहद खुश हैं।”
Amazon ने कहा है कि Echo Auto यूजर्स स्मार्ट होम अप्लायंसेज को कंट्रोल कर पाएंगे। साथ ही रिमाइंडर सेट करना, टू-डू लिस्ट बनाना जैसे काम भी इसके जरिए किए जा सकेंगे। इसके जरिए यूजर्स शॉपिंग लिस्ट बना पाएंगे और कैलेंडर भी मैनेज कर पाएंगे। इसे गुरुवार यानी 9 जनवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। साथ ही इसकी शिपिंग 15 जनवरी से शुरू हो जाएगी।