EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

8 जनवरी को देशभर में बंद रहेंगे मोबाइल स्टोर्स, जानें क्या है वजह?

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन इंडस्ट्री में आज ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि यहां मिलने वाले ऑफर्स और कम कीमत यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। ऐसे में स्मार्टफोन की ऑफलाइन मार्केट के प्रति यूजर्स का लगाव कम हो गया है। सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा फोन खरीदने के​ लिए हम अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स का उपयोग करते हैं। ऑनलाइन मार्केट के प्रति लोगों के बढ़े क्रेज के कारण कहीं न कहीं ऑफलाइन रिटेलर्स का वजूद खोने लगा है और अब वह इसी वजूद को बचाने की कोशिश कर रहे है। मोबाइल प्रोडक्ट ऑनलाइन एक्सक्लूसिव न रहें इसलिए 8 जनवरी को AIMRA यानि All India Mobile Retailers Association ने प्रदर्शन की घोषणा की है।

AIMRA ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए देशभर के मोबाइल रिटेलर्स से 8 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा होने के लिए कहा है। एसोसियेशन का कहना है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर मोबाइल समान कीमत और समान ऑफर पर उपलब्ध हों। साथ ही कोई भी मोबाइल ऑललाइन स्टोर्स पर उपलब्ध ना हो।

बता दें कि मोबाइल खरीददारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड के कारण ऑफलाइन रिटेलर्स को बिजनेस में काफी नुकसान हो रहा है। इसी को देखते हुए 8 जनवरी को मोबाइल स्टोर्स बंद करने की घोषणा की गई है ​ताकि AIMRA अपनी मांगों को सरकार के सामने रख सके। इस प्रदर्शन में देशभर से लगभग 30,000 मोबाइल रिटेलर्स के जमा होने की उम्मीद है और ऐसे में सभी मोबाइल स्टोर्स बंद रहेंगे।