EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पेशेवर फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Realme X2 Pro है एक शानदार स्मार्टफोन, 64MP कैमरा और दूसरे फीचर्स है लैस

नई दिल्ली, पार्टनर कंटेंट। स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर Realme हर तरह के फोन्स बनाने के लिए जाना जाता है। इसने प्रीमियम से लेकर मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोन्स मार्केट में उतारे हैं और लोगों ने इसके फोन्स को काफी पसंद भी किया है। Realme के स्मार्टफोन्स डिजाइन और प्रोसेसर के मामले में आकर्षक और जबरदस्त तो रहते ही हैं, साथ ही फोन के कैमरे भी लाजवाब रहे हैं। बात अगर हाल ही में लॉन्च हुए Realme X2 Pro की करें, तो यह फोन एक पावरफुल और शानदार फोन है। फोन को देखने और यूज करने के बाद पता चलता है कि इसने हर मोर्चे पर काम किया है। वैसे कैमरा के मामले में यह फोन एक अलग ही कीर्तिमान रचते हुए दिखाई देता है।

बता दें कि Realme X2 Pro में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। इसमें 13MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 115 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। ऐसे में अगर आपको डिटेल के साथ फोटोग्राफी करनी है या फिर आप पेशेवर फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो Realme X2 Pro आपकी बहुत मदद करेगा। कैमरा के मामले में Realme X2 Pro फोन इसलिए भी खास है, क्योंकि यह सेल्फी के लिए भी नाइटस्केप मोड देता है। इसके अलावा कम रोशनी में प्राइमरी कैमरा सेंसर से खींची गई तस्वीरें अच्छी आती हैं। तस्वीरों में डिटेल्स अच्छे से कैप्चर होते हैं और नॉयस भी कंट्रोल में रहता है। साथ ही, वाइड-एंगल कैमरा की मदद से आप क्वालिटी वाली तस्वीरें ले सकते हैं और वीडियो को भी शूट कर सकते हैं। यह ग्रुप फोटो या ज्यादा एरिया कैप्चर करने में मदद करता है।

पोर्ट्रेट मोड में बैकग्राउंड ब्लर के लेवल को एडजस्ट किया जा सकता है, जिससे तस्वीरें मनमुताबिक आएंगी। यह मोड सही एज डिटेक्शन के साथ काम करता है। इसके जरिए आपको बैकग्राउंड में नेचुरल डेप्थ ऑफ फील्ड भी देखने को मिलेगा। बात अगर इसके टेलीफोटो कैमरे की करें तो दिन हो या रात पूरे डिटेल और कलर के साथ यह फोटो कैप्चर करता है। 20x हाइब्रिड जूम की मदद से आप अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। तस्वीरों में नॉइज की समस्या नहीं दिखेगी। वैसे Realme X2 Pro का 16MP का फ्रंट कैमरा भी काफी लाजवाब है। इससे ली गई तस्वीरें काफी क्लियर आती हैं।