EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Honor 9X भारत में 14 जनवरी को लॉन्च होगा, कंपनी ने​ किया खुलासा

नई दिल्ली। काफी समय से चर्चा है कि Honor अपनी X सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि इनके नाम का खुलासा नहीं किया गया लेकिन हाल ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक टीज के जरिए संकेत दिया गया है कि जल्द ही कंपनी नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है कि Honor 9X स्मार्टफोन भारत में 14 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं।

कंपनी द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट के मुताबिक 14 जनवरी को भारत में एक इवेंट का आयोजन किया जाएगा और इसमें कंपनी अपना अपकमिंग डिवाइस पेश करेगी। हलाांकि इनवाइट में फोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन काफी हद तक स्पष्ट है कि यह फोन Honor 9X हो सकता है। इसके अलावा अंदाजा लगाया जा रहा है कि Honor 9X के साथ ही Honor 9X Pro और Honor Magic Watch 2 भी भारत में दस्तक दे सकते हैं।

बता दें कि Honor 9X और Honor 9X Pro को चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च​ किया जा चुका है। दोनों ही फोन में फुलव्यू डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फीचर्स की बात करें तो Honor 9X सीरीज में लगभग सभी फीचर्स एक समान हैं। फोन में 6.59 इंच का फुलएचडी+ ​डिस्प्ले दिया गया है।