EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Huawei Watch GT 2 स्मार्टवॉच दमदार बैटरी और शानदार डिस्प्ले के साथ भारत में हुआ लॉन्च

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक इक्वीपमेंट बनाने वाली कंपनी Huawei ने भारत में अपने एक और स्मार्टवॉच Huawei Watch GT 2 को लॉन्च कर दिया है। भारत में कंपनी अपने वीयरेबल बाजार को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। कंपनी इस साल की दूसरी तिमाही तक, भारत में 30 लाख से ज्यादा वीयरेबल आइटम्स की शिपमेंट करने की योजना बना रही है। Huawei Watch GT 2 को कंपनी ने पिछले स्मार्टवॉच Huawei Watch GT के अपग्रेडेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया है। इसमें Kirin A1 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इंटेलिजेंट पावर सेविंग ऑप्शन के साथ आता है। साथ ही साथ इसमें दमदार बैटरी और शानदार डिस्प्ले का भी इस्तेमाल किया गया है।

Huawei Watch GT 2 की कीमत

Huawei Watch GT2 को तीन वेरिएंट्स 46mm Sport (ब्लैक), 46mm (लेदर) और 46mm (मेटल) में लॉन्च किया गया है। इसके 46mm Sport (ब्लैक) वेरिएंट की कीमत Rs 15,990 है, वहीं इसके 46mm (लेदर) वेरिएंट की कीमत Rs 17,990 है। जबकि, इसके 46mm (मेटल) वेरिएंट की कीमत Rs 21,990 है। इस स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो गई थी।

Huawei Watch GT2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें म्यूजिक प्ले और कॉलिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके जरिए आप अपने फेवरेट ट्रैक को सुन सकेंगे। साथ ही साथ, इसमें आप कॉलिंग फीचर्स का भी अनुभव ले सकेंगे। इसके कॉलिंग फीचर और म्यूजिक का आनंद आप ब्लूटूथ के अलावा स्पीकर के जरिए ले सकेंगे। इसके डिजाइन की बात करें तो स्मार्टवॉच का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है और ये 455 mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसमें यूजर्स को 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। साथ ही साथ इसमें 14 दिनों की स्टैंडबाई बैटरी टाइम मिलती है।

इसके डायल में 3D ग्लास फेस दिया गया है जो कि 10.7 एमएम मोटी है। इसमें 1.39 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 454×454 पिक्सल दिया गया है। इस स्मार्टवॉच की खास बात ये है कि अलग-अलग रोशनी में भी इसका डिस्प्ले विजिबल रहता है। इसके अलावा इसमें 5 मिनट का शोऑफ टाइम दिया गया है। इसमें 2GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही साथ इसमें 15 स्पोर्टिंग ट्रैकिंग मोड्स दिए गए हैं।