EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

OPPO A5 2020 की कीमत में हुई 1,000 रुपये की कटौती

नई दिल्ली। Oppo A5 2020 को सितम्बर 2019 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के बाद इसकी कीमत में कई बार कटौती भी की गई। वहीं अब एक बार फिर से इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके बाद फोन के 4GB वेरिएंट को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं फोन के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत को भी 500 रुपये कम किया गया है। नई कीमत के साथ यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India पर लिस्ट हो गया है। फोन में 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है।

Oppo A5 2020 स्मार्टफोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये की कटौती के बाद 13,999 रुपये के बजाय 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 3GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत को 500 रुपये कम किया गया है, इसके बाद फोन को 11,990 रुपये के बजाय 11,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन Mirror Black और Dazzling White दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Oppo A5 2020 में 6.5 इंच का नैनो वॉटरड्रॉप स्क्रीन दी गई है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर ​से लैस है और इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 612 GPU दिया गया है। फोन पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड क्वालिटी की सुविधा उपलब्ध है।

फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन Android 9.0 Pie ओएस के साथ ColorOS 6.0.1 पर काम करता है। इसमें Game Boost 2.0 तकनीक का उपयोग किया गया है जो कि फ्रेम बूस्ट और टच बूस्ट को बे​हतर बनाने में मदद करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस शामिल हैं। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।