EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Happy New Year 2020: भारत में लॉन्च होने वाले साल के पहले स्मार्टफोन Vivo S1 Pro में क्या है खास?

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo साल की शुरुआत में 4 जनवरी को इस साल का पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है। ये स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च हुए Vivo S1 (रिव्यू) का हाई एंड वेरिएंट है। आपको बता दें कि पिछले साल कंपनी ने अपने S-सीरीज के पहले स्मार्टफोन को भारत समेत दुनिया के कई देशों में लॉन्च किया था। ये स्मार्टफोन खुबसूरत डिजाइन और बेहतर सेल्फी कैमरे फीचर्स की वजह से लोगों को पसंद आया था। अब कंपनी साल की शुरुआत में इस सीरीज के एक और स्मार्टफोन Vivo S1 Pro को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को पहले ही फिलिपिंस में लॉन्च क्या जा चुका है। साथ ही इसे भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर लिस्ट किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स भी आधिकारिक तौर पर शेयर किए जा चुके हैं। आइए, जानते हैं भारत में साल के पहले लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में क्या खास फीचर्स हो सकते हैं?

सुपर AMOLED डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.38 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। साथ ही साथ सिक्युरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोन में फुल एचडी रिजोल्युशन के साथ ही वाटरड्रॉप नॉच फीचर भी देखा जा सकता है।