EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

यह गलती मत करना! बिना KYM चेक किए फोन खरीदा तो हो सकती है जेल, जानें क्या है सही तरीका


आज स्मार्टफोन लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा है, लेकिन नकली फोन, क्लोन IMEI और चोरी किए गए मोबाइल का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे माहौल में यह समझना बेहद जरूरी है कि आप जो फोन खरीद रहे हैं वह असली है या किसी तरह से छेड़छाड़ किया गया डिवाइस. इसी समस्या को रोकने के लिए सरकार ने KYM टूल (Know Your Mobile) शुरू किया है, जिसकी मदद से आप सिर्फ IMEI नंबर डालकर अपने फोन की असलियत कुछ ही सेकंड में जांच सकते हैं.

KYM क्यों जरूरी है?

KYM एक सरकारी टूल है जो मोबाइल के IMEI नंबर के आधार पर बताता है कि फोन असली है, चोरी का है, ब्लैकलिस्ट है या उसमें किसी तरह की टैंपरिंग की गई है. आजकल फर्जी IMEI वाले फोन बड़ी आसानी से मार्केट में आ जाते हैं, जिससे सुरक्षा खतरे बढ़ते हैं. KYM इन्हीं धोखाधड़ियों को रोकने में मदद करता है और ग्राहकों को सुरक्षित खरीदारी का भरोसा देता है.

—विज्ञापन—

IMEI छेड़छाड़ पर कड़ी सजा

सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर कोई कंपनी या व्यक्ति फोन के IMEI में छेड़छाड़ करते पकड़ा जाता है, तो उसे 3 साल तक की जेल और 50 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. यह अपराध गैर-जमानती माना जाएगा, यानी जमानत पाना भी आसान नहीं होगा.

सिर्फ एक मैसेज से पता करें आपका फोन असली है या नहीं

यह जांच करना बेहद आसान है. आपको बस अपने फोन में KYM टाइप करके 14422 पर एक SMS भेजना है. इसके जवाब में तुरंत आपके फोन का ब्रांड, मॉडल और उसकी जेन्युइन स्थिति की सारी जानकारी मिल जाएगी.

—विज्ञापन—

IMEI कैसे निकालें?

फोन में *#06# डायल करें. स्क्रीन पर 15 अंकों का IMEI नंबर दिखाई देगा. इसी नंबर से KYM आपकी डिवाइस की पहचान करता है.

इस वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं

अगर आप ऑनलाइन चेक करना चाहें तो www.sancharsaathi.com पर जाएं. ‘Know Your Mobile’ सेक्शन में IMEI डालें और आपके फोन की पूरी रिपोर्ट सामने आ जाएगी. सरकार ने इसी सुविधा को ऐप में भी उपलब्ध किया है. ऐप डाउनलोड करें, IMEI दर्ज करें और फोन की वास्तविक स्थिति तुरंत देखें.

नकली फोन से बचाने में KYM कैसे मदद करता है?

  • चोरी के फोन आसानी से ट्रेस हो जाते हैं
  • नकली IMEI वाले खतरनाक डिवाइस मार्केट में आने से रुकते हैं
  • साइबर फ्रॉड और ट्रैकिंग से जुड़े अपराध कम होते हैं
  • उपभोक्ता को असली फोन खरीदने की गारंटी मिलती है

IMEI नंबर क्यों होता है इतना जरूरी?

IMEI फोन का एक यूनिक पहचान नंबर है, बिल्कुल जैसे किसी व्यक्ति का आधार नंबर होता है. इससे फोन की लोकेशन पता की जा सकती है, चोरी होने पर फोन ब्लॉक किया जा सकता है और यह तय होता है कि फोन असली है या नकली. इसी IMEI के आधार पर KYM आपकी फोन की पूरी स्थिति बताता है.

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुए Oakley Meta HSTN स्मार्ट ग्लासेस, मिलेंगे UPI-पेमेंट, कैमरा और हिंदी सपोर्ट जैसे फीचर्स