लॉन्च हुए Oakley Meta HSTN स्मार्ट ग्लासेस, मिलेंगे UPI-पेमेंट, कैमरा और हिंदी सपोर्ट जैसे फीचर्स, जानें कीमत
Oakley Meta HSTN AI Glasses: भारत में पहली बार ऐसे AI ग्लासेस लॉन्च हो रहे हैं जो सिर्फ स्टाइल के लिए नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस और रियल-टाइम मदद के लिए बनाए गए हैं. Oakley Meta HSTN AI ग्लासेस 1 दिसंबर से भारत में उपलब्ध होंगे और यह एथलीट्स, स्पोर्ट्स लवर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खास तरह से डिजाइन किए गए हैं. आसान भाषा में जानिए कि ये ग्लासेस आपके दिन को कितना स्मार्ट और आसान बना सकते हैं.
लॉन्च और कीमत
Oakley Meta HSTN AI ग्लासेस की बिक्री 1 दिसंबर से शुरू होगी. प्री-सेल Sunglass Hut पर आज से उपलब्ध है. भारत भर में Sunglass Hut और अन्य ऑप्टिकल रिटेलर्स पर ये ग्लासेस खरीदे जा सकेंगे. कीमत की शुरुआत 41,800 रुपये से होती है, जो कि इस कैटेगरी में इन्हें प्रीमियम बनाती है.
AI और एथलेटिक परफॉर्मेंस का नया कॉम्बो
यह ग्लासेस खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो खेल, फिटनेस या आउटडोर एक्टिविटीज में एक्टिव रहते हैं. इसमें एक हाई-क्वालिटी कैमरा है जिससे आप बिना हाथ लगाए फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. ओपन-ईयर स्पीकर्स आपको चलते-फिरते म्यूजिक या अलर्ट सुनने देते हैं. IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस इन्हें पसीने और हल्की बारिश से सुरक्षित रखता है.
लॉन्ग बैटरी लाइफ और तेज चार्जिंग
HSTN ग्लासेस में लगभग 8 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. स्टैंडबाय पर ये 19 घंटे तक टिक सकते हैं. इनके साथ आने वाला चार्जिंग केस 48 घंटे तक की अतिरिक्त बैटरी देता है. यानी एक बार चार्ज करने के बाद पूरी दिन की एक्टिविटी आसानी से कवर हो जाती है.
3K वीडियो और Meta AI की मदद
ग्लासेस 3K हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं. खेलते समय, बाइकिंग, रनिंग या ट्रैवलिंग जब भी कोई पल कैप्चर करना हो, आप बस “Hey Meta” कहकर रिकॉर्ड कर सकते हैं. Meta AI आपकी कमांड्स समझता है और तुरंत जानकारी देता है जैसे सर्फिंग के लिए वेव कंडीशन या गोल्फ में हवा की दिशा.
अब हिंदी में बात करें अपने AI ग्लासेस से
इन ग्लासेस में अब पूरा हिंदी सपोर्ट भी दिया गया है. Meta AI ऐप के डिवाइस सेटिंग्स में जाकर आप भाषा बदल सकते हैं. इसके बाद आप कंट्रोल, कॉल, रिकॉर्डिंग और सवाल-जवाब सिर्फ हिंदी में कर सकते हैं. यह फीचर Sarvam की भाषा तकनीक से संभव हुआ है.
सेलिब्रिटी AI वॉयस का नया अनुभव
Meta AI में अब सेलिब्रिटी वॉयस भी शामिल की गई हैं. पहली लिस्ट में दीपिका पादुकोण की आवाज भी उपलब्ध है, जिसे सुनकर यूजर को एक पर्सनलाइज्ड और रियल जैसा अनुभव मिलता है. ग्लासेस में कई और इंटरनेशनल वॉयस भी शामिल हैं.
UPI Lite पेमेंट सीधे ग्लासेस से
जल्द ही आप बिना फोन निकाले केवल ग्लासेस की मदद से QR कोड स्कैन कर भुगतान कर सकेंगे. QR कोड को देखकर कहना होगा, “Hey Meta, scan and pay” और UPI Lite के जरिए पेमेंट हो जाएगा. यह पेमेंट आपके WhatsApp-लिंक्ड बैंक अकाउंट से प्रोसेस होगा.
इतने कलर्स में मिलेंगे ग्लासेस
- वॉर्म ग्रे के साथ प्रिज्म रूबी (Warm Grey with PRIZM Ruby)
- ब्लैक विद प्रिज्म पोलर ब्लैक (Black with PRIZM Polar Black)
- ब्राउन स्मोक विद प्रिज्म पोलर डीप वाटर (Brown Smoke with PRIZM Polar Deep-Water)
- ब्लैक विद ट्रांसिशन Amethyst (Black with Transitions Amethyst)
- क्लियर विद ट्रांसिशन ग्रे (Clear with Transitions Grey)
- ब्लैक विद क्लीयर लैंसेस (Black with Clear lenses)
अगर आप टेक, स्पोर्ट्स और स्मार्ट लाइफस्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहते हैं, तो Oakley Meta HSTN AI ग्लासेस आपके लिए एक नया और दमदार ऑप्शन साबित होंगे.
ये भी पढ़ें- बिना बताए Google इस्तेमाल कर रहा आपका डेटा? ऐसे रोकें, 2 मिनट में करें ये सेटिंग