EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Admin से Password तक, इंटरनेट पर 10 मोस्ट कॉमन पासवर्ड जो 2025 में सबसे ज्यादा लीक


Internet Most Common Leak Passwords List: इंटरनेट पर इस साल सबसे अधिक रखे गए पासवर्ड की लिस्ट लीक हो गई है. चौंकाने वाले बात यह है कि 1000 टॉप पासवर्ड में 25 फीसदी ऐसे पासवर्ड हैं जो केवल नंबर्स में हैं. साइबर सिक्योरिटी को लेकर तमाम वार्निंग के बावजूद 2025 में करोड़ों यूजर्स ने बेहद कमजोर पासवर्ड का प्रयोग किया है. सबसे कॉमन पासवर्ड एक बार फिर “123456” निकला. Comparitech की नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल लीक हुए दो बिलियन (2 अरब) से अधिक यूजर्स के डाटा का विश्लेषण किया तो चौंकाने वाले परिणाम सामने आए. यह नतीजे हैरानीजनक होने के साथ-साथ चिंताजनक भी हैं. टॉप 3 पासवर्ड “123456,” “12345678,” और “123456789” का यूज लाखों यूजर्स ने किया था. टॉप 10 में “admin,” “password,” और “12345” जैसे कॉमन पासवर्ड भी शामिल थे.

टॉप 10 मोस्ट कॉमन लीक पासवर्ड

टॉप 10 मोस्ट कॉमन लीक पासवर्ड की लिस्ट में टॉप पर 123456 है, जिसका प्रयोग पासवर्ड के रूप से सबसे ज्यादा बार हुआ. दूसरे नंबर पर 12345678 है, जिसे लाखों यूजर्स ने पासवर्ड बनाया. तीसरे नंबर पर 123456789, चौथे नंबर पर admin, पांचवें नंबर पर 1234, छठे नंबर पर Aa123456, सातवें नंबर पर 12345, आठवें नंबर पर  password, नौवें नंबर 123 और 10वें नंबर पर 1234567890 है, इन 10 नंबरों का प्रयोग सबसे कॉमन पासवर्ड में रूप में हुआ.

—विज्ञापन—

विश्लेषण में निकले चौंकाने वाले नतीजे

करीब 1000 टॉप कॉमन पासवर्ड के  विश्लेषण में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. इसमें करीब एक चौथाई पासवर्ड में केवल नंबर्स इस्तेमाल किए गए थे. एक तिहाई यानि करीब 38.6% पासवर्ड में 123 का इस्तेमाल नजर आया. कुछ यूजर्स कुछ क्रिएटिव नजर आए, 1000 में से केवल 4 फीसदी यूजर्स ऐसे मिले, जिन्होंने password को अलग-अलग तरीके से लिखा था. करीब  2.7% यूजर्स के पासवर्ड में admin नजर आया.  Comparitech की रिपोर्ट के मुताबिक, पासवर्ड में “qwerty” और “welcome” का भी काफी इस्तेमाल दिखा.

Minecraft का पासवर्ड में 90 हजार बार इस्तेमाल

विश्लेषण के दौरान एक शब्द Minecraft का पासवर्ड में 90 हजार बार इस्तेमाल किया गया था. इसी के साथ Minecraft टॉप 100 मोस्ट यूज्ड पासवर्ड की लिस्ट में शामिल हो गया. टॉप 100 में  India@123 पासवर्ड ने 53वां स्थान हासिल किया. ज़्यादातर विशेषज्ञ कम से कम 12 अक्षरों का पासवर्ड रखने की सलाह देते हैं. पासवर्ड की लंबाई बढ़ाने से उसके हैक होने की संभावना काफी कम हो जाती है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, 65.8% पासवर्ड 12 अक्षरों से भी कम लंबे थे. अगर आपने भी इन पासवर्ड का प्रयोग किया है तो तुरंत बदल लें, कहीं बाद में पछताना न पड़े.

—विज्ञापन—