Delhi की जहरीली हवा का इलाज! Dyson के ये नए स्मार्ट टू इन वन एयर प्यूरिफायर देंगे हेल्दी ब्रीदिंग, इतनी है कीमत
Dyson AirPurifier: सर्दियों के मौसम में जब दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में हवा का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है, तब लोग सिर्फ बाहर की नहीं, बल्कि घर के अंदर की हवा को भी लेकर चिंतित हैं. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Dyson ने भारत में दो नए एयर प्यूरिफायर लॉन्च किए हैं- Dyson Purifier Hot+Cool HP2 De-NOx और Dyson Purifier Hot+Cool HP1. ये सिर्फ हवा को साफ करने वाले उपकरण नहीं बल्कि एक स्मार्ट हेल्थ डिवाइस की तरह काम करते हैं.
इनडोर एयर पॉल्यूशन के लिए खास डिजाइन
भारत में घरों के अंदर की हवा में केवल धूल या धुआं नहीं, बल्कि गैसें और वाष्प भी बड़ी समस्या हैं. Dyson ने इस बात को ध्यान में रखते हुए HP1 और HP2 De-NOx को खासतौर पर भारतीय परिस्थितियों के लिए डिज़ाइन किया है. ये मशीनें हवा में मौजूद NO2 (नाइट्रोजन डायऑक्साइड), VOCs (वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों) और फॉर्मल्डिहाइड जैसी गैसों को भी पकड़कर खत्म कर देती हैं.
Dyson Purifier Hot+Cool HP2 De-NOx: सबसे एडवांस मॉडल
HP2 De-NOx मॉडल में Dyson का नया K-Carbon फिल्टर दिया गया है, जो नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैसों को तोड़कर खत्म करता है. इसके साथ कंपनी ने अपनी खास Air Multiplier Technology दी है, जो 350° तक हवा फैलाकर पूरे कमरे में क्लीन एयर पहुंचाती है. यह मॉडल Wi-Fi, Bluetooth और MyDyson ऐप सपोर्ट के साथ आता है, जिससे यूजर अपने फोन से हवा की क्वालिटी और तापमान को रीयल-टाइम में ट्रैक कर सकता है. इसके अलावा, इसमें Alexa, Google Assistant और Siri जैसे वॉइस कमांड्स का भी सपोर्ट है.
Dyson Purifier Hot+Cool HP1: ऑल-राउंड परफॉर्मर
HP1 मॉडल में HEPA H13 और Activated Carbon Filter का कॉम्बिनेशन दिया गया है, जो अल्ट्रा-फाइन डस्ट, एलर्जन और बदबू को हटाने में बेहद कारगर है. खास बात यह है कि यह हीटर और कूलर दोनों की तरह काम करता है, यानी आप इसे सर्दियों और गर्मियों दोनों मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह मॉडल भी MyDyson ऐप से कनेक्ट होता है, जिससे आप हवा की गुणवत्ता और रूम टेंपरेचर की जानकारी पा सकते हैं.
कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने HP2 De-NOx की कीमत 68,900 रुपये और HP1 की कीमत 56,900 रुपये रखी है. दोनों मॉडल Dyson के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं. HP2 De-NOx मॉडल White/Gold और Nickel/Gold रंगों में आता है, जबकि HP1 मॉडल White/Silver और Nickel/Silver कलर ऑप्शन में मिलेगा.
Dyson के स्मार्ट फीचर्स की खासियत
Dyson ने इन मॉडलों में ऐसे स्मार्ट सेंसर लगाए हैं जो हवा में मौजूद पार्टिकल्स, गैस और एलर्जेंस को रीयल-टाइम में पहचानते हैं और उसी हिसाब से अपने काम की तीव्रता बदलते हैं. इसके साथ आने वाली MyDyson ऐप में यूजर एयर क्वालिटी, टेंपरेचर और फिल्टर की स्थिति तक देख सकता है.
हवा नहीं, सेहत का अपग्रेड
Dyson के ये नए एयर प्यूरिफायर अब सिर्फ डिवाइस नहीं बल्कि एक स्मार्ट हेल्थ सॉल्यूशन बन गए हैं. जहां एक तरफ यह गैसों, धूल और एलर्जन्स से सुरक्षा देते हैं, वहीं दूसरी ओर सालभर के लिए हीटिंग और कूलिंग की सुविधा भी देते हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली जैसी जगह में रहते हैं, तो Dyson का ये नया Purifier आपके घर की हवा को सांस लेने लायक बना सकता है.