GTA 6 Release Delayed Again: दुनिया के सबसे लोकप्रिय वीडियो गेम्स में से एक Grand Theft Auto (GTA) का अगला वर्जन ‘GTA 6 ’ एक बार फिर लेट हो गया है. Rockstar Games ने गुरुवार, 6 नवंबर को ऑफिशियल घोषणा करते हुए बताया कि गेम की लॉन्चिंग अब छह महीने आगे बढ़ा दी गई है. अब यह गेम 19 नवंबर 2026 को रिलीज होगा. पहले इसकी रिलीज डेट 26 मई 2026 तय की गई थी.
क्यों हुई देरी? कंपनी ने दी सफाई
Rockstar Games ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें गेम को और बेहतर बनाने के लिए थोड़ा और समय चाहिए. कंपनी ने कहा, हमें पता है कि फैंस लंबे समय से इस गेम का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कुछ अतिरिक्त महीनों में हम इसे और अधिक परफेक्ट बना पाएंगे. हम चाहते हैं कि GTA VI वही क्वालिटी दे जिसकी उम्मीद दुनिया को Rockstar से रहती है.
फैंस से मांगी माफी और जताया आभार
कंपनी ने अपने बयान में फैंस से माफी भी मांगी और उनका धन्यवाद किया. Rockstar ने कहा, हम जानते हैं कि यह इंतजार थोड़ा लंबा हो गया है, लेकिन हमें यकीन है कि जब आप गेम खेलेंगे तो यह अनुभव आपके धैर्य के काबिल होगा. हमें बेहद खुशी है कि खिलाड़ी जल्द ही ‘Leonida’ की विशाल दुनिया और Vice City की वापसी का एक्सपीरियंस कर सकेंगे.
Hi everyone,
Grand Theft Auto VI will now release on Thursday, November 19, 2026.
We are sorry for adding additional time to what we realize has been a long wait, but these extra months will allow us to finish the game with the level of polish you have come to expect and… pic.twitter.com/yLX9KIiDzX
—विज्ञापन—— Rockstar Games (@RockstarGames) November 6, 2025
पहले भी टल चुकी है रिलीज डेट
गौर करने वाली बात यह है कि GTA 6 की रिलीज डेट पहले भी टाली जा चुकी है. शुरू में गेम को 2025 के अंत में लॉन्च करने की योजना थी. बाद में मई 2025 में कंपनी ने इसे मई 2026 तक बढ़ाने की घोषणा की थी. अब एक बार फिर फैंस को छह महीने और इंतजार करना पड़ेगा.
GTA 6 में क्या खास होगा?
रिपोर्ट्स और ट्रेलर के अनुसार, GTA VI में दो मुख्य किरदार होंगे- Lucia और Jason. बताया जा रहा है कि इनका किरदार मशहूर अमेरिकी अपराधियों Bonnie Parker और Clyde Barrow से प्रेरित है. GTA V की तरह इसमें भी मल्टीपल प्रोटागोनिस्ट फीचर होगा, जिससे कहानी और गेमप्ले दोनों में गहराई आएगी.
ट्रेलर से पहले ही हो गया था बड़ा लीक
गेम का आधिकारिक ट्रेलर आने से करीब एक साल पहले, GTA 6 के करीब 90 गेमप्ले वीडियो लीक हो गए थे. यह वीडियो गेम के डेवलपमेंट फेज के दौरान सोशल मीडिया पर सामने आए थे. उस समय कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि Rockstar अब रिलीज डेट आगे बढ़ा देगा, लेकिन कंपनी ने तब 2025 की तारीख को बरकरार रखा था.
GTA सीरीज की पॉपुलारिटी
GTA सीरीज दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली AAA वीडियो गेम फ्रेंचाइज़ी में से एक है. इसका ऑनलाइन मोड GTA V Online अब तक Rockstar के लिए अरबों डॉलर की कमाई करा चुका है. यही वजह है कि फैंस को GTA VI से उम्मीदें बहुत ऊंची हैं.
हालांकि रिलीज में देरी ने फैंस को निराश किया है, लेकिन अगर इससे गेम की क्वालिटी और एक्सपीरियंस बेहतर होता है, तो यह इंतजार वाकई सही साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Gen Z के बीच सबसे पॉपुलर ऐप Snapchat पर आ रहा ये शानदार AI अपडेट, चैट बॉक्स में मिलेगा धांसू फीचर