EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तो क्या 1000 रुपये में मिलेगा 2GB डेटा, दिसंबर से महंगे होंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान! Jio, Airtel और Vi बढ़ाएंगे टैरिफ?


Jio, Airtel, VI Recharge Plan Price Hike From December 2025: अगर आप जियो, एयरटेल या वोडाफोन आइडिया (Vi) के यूजर हैं, तो दिसंबर से आपके मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे होने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही हैं. यह बढ़ोतरी दिसंबर 2025 से लागू हो सकती है. इससे पहले जुलाई 2024 में कंपनियों ने 12% से 25% तक दाम बढ़ाए थे और अगस्त 2025 में कुछ छोटे बदलाव किए थे.

कितनी होगी बढ़ोतरी?

मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक, इस बार 10% से 15% तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसका मतलब है कि 199 वाले मासिक प्लान की कीमत लगभग 222 रुपय तक पहुंच सकती है. वहीं 899 के ईयरली पैक की कीमत करीब 1,000 रुपये तक हो सकती है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जियो के प्लान्स में देखने को मिल सकती है, क्योंकि कंपनी अपने IPO से पहले औसतन 15% तक रेट बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है. इसके बाद एयरटेल और Vi भी जल्द इसी राह पर चल सकते हैं.

क्यों बढ़ रहे हैं मोबाइल प्लान के दाम?

मार्केट एनालिस्ट कैटा पॉल (Cata Paul) के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी इसलिए मानी जा रही है क्योंकि वे अब प्रति यूजर औसतन 200 रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू (ARPU) हासिल करना चाहती हैं. फिलहाल यह 180-195 रुपये के बीच है. 5G नेटवर्क के विस्तार, नए इंफ्रास्ट्रक्चर, और भारी कर्ज (जैसे Vi का 2.1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज) को देखते हुए कंपनियों को ज्यादा कमाई की जरूरत है. इसके अलावा स्पेक्ट्रम की ऊंची कीमत और सरकारी बकाया भी इस फैसले के पीछे की वजह हैं.

यूजर्स पर क्या होगा असर?

अगर बढ़ोतरी लागू हुई, तो आम यूजर्स की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. उदाहरण के लिए, अभी जो 299 रुपये वाला 28 दिन का 2GB/दिन वाला प्लान है, उसकी कीमत बढ़कर 330 से 345 रुपये तक हो सकती है. वहीं ईयरली पैक में 100 से 150 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इसका असर सबसे ज्यादा प्रीपेड यूजर्स पर पड़ेगा, क्योंकि भारत के 1.1 अरब से ज्यादा मोबाइल ग्राहकों में से ज्यादातर प्रीपेड हैं.

पोस्टपेड यूजर्स को राहत मिल सकती है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टपेड यूजर्स के लिए बढ़ोतरी थोड़ी कम होगी. इन प्लान्स में 8% से 10% तक की ही बढ़ोतरी की संभावना है. कंपनियां इसे खासकर कॉर्पोरेट और एंटरप्राइज ग्राहकों पर लागू कर सकती हैं.

पहले से ही हो रही है छिपी बढ़ोतरी

दिलचस्प बात यह है कि Jio और Airtel ने बिना किसी ऑफिशियल घोषणा के अपने 1GB/दिन वाले बेसिक प्लान हटा दिए हैं. अब कंपनियां सीधे 1.5GB/दिन वाले प्लान्स ऑफर कर रही हैं, जो 299 से शुरू होते हैं. वहीं Vi अभी भी 1GB/दिन वाले प्लान्स दे रहा है. इसका मतलब यह है कि धीरे-धीरे कंपनियां प्लान्स की कीमत बढ़ाने की दिशा में पहले ही कदम बढ़ा चुकी हैं.

क्या करें यूजर्स?

अगर आप आने वाले महीनों में रिचार्ज प्लान्स पर बढ़ते खर्च से बचना चाहते हैं, तो नवंबर में ही लंबी वैधता वाले रिचार्ज करा लें. इससे आप मौजूदा रेट्स पर अपना डेटा और कॉलिंग लाभ लॉक कर सकते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, BSNL इस बढ़ोतरी से फिलहाल दूर रह सकता है, इसलिए यह एक सस्ता विकल्प भी हो सकता है.

हालांकि यूजर्स के लिए यह बढ़ोतरी जेब पर भारी पड़ेगी, लेकिन टेलीकॉम कंपनियां दावा कर रही हैं कि इसके बदले में नेटवर्क क्वालिटी, कॉल स्टेबिलिटी और 5G स्पीड में सुधार देखने को मिलेगा. यानी महंगा तो होगा, लेकिन अनुभव थोड़ा बेहतर भी.