EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Apple Watch ने बचाई जान: MP के 26 साल के साहिल ने बताया कैसे स्मार्टवॉच बनी लाइफसेवर


Apple Watch Saved life Of Boy: Apple अपनी स्मार्टवॉच के जरिए न सिर्फ टेक्नोलॉजी में बल्कि हेल्थ केयर में भी क्रांति ला चुकी है. Apple Watch अब सिर्फ कॉल, मैसेज या फिटनेस ट्रैकर तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह कई बार लोगों की जान बचाने का भी काम कर चुकी है. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के जबलपुर से, जहां 26 साल के एक युवक की जान Apple Watch Series 9 ने समय रहते बचा ली.

दिल की धड़कन ने दी खतरे की चेतावनी

जबलपुर में रहने वाले साहिल, जो एक राइस मैन्युफैक्चरर हैं, अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बिजी थे. एक बुधवार की दोपहर जब वे एक बिजनेस मीटिंग के बाद फिल्म देखने पहुंचे, तभी उनकी Apple Watch ने अलर्ट दिया कि उनका हार्ट रेट असामान्य रूप से बढ़ा हुआ है. यह चेतावनी देखकर साहिल ने तुरंत अपनी घड़ी पर ECG लिया, लेकिन खुद से कुछ समझ नहीं पाए. उन्होंने ECG रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाई, जिन्होंने सलाह दी कि उन्हें एक वास्तविक ECG और ब्लड प्रेशर जांच करवानी चाहिए.

इमेज सोर्स-Unsplash

180/120 का ब्लड प्रेशर सुन डॉक्टर ने कहा- तुरंत भर्ती हों

जब डॉक्टर ने उनका ब्लड प्रेशर मापा, तो रीडिंग देखकर सब चौंक गए. उनका ब्लड प्रेशर 180/120 निकला, जो बेहद खतरनाक स्तर माना जाता है. साथ ही उनकी पल्स भी बहुत तेज थी. डॉक्टर ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. अस्पताल में किए गए ट्रोपोनिन टेस्ट से पता चला कि दिल में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अगर वे कुछ घंटे देर करते तो स्थिति बिगड़ सकती थी.

स्ट्रेस और अनियमित दिनचर्या बनी वजह

साहिल ने बताया कि वे पिछले कुछ महीनों से बहुत ज्यादा काम के दबाव में थे और लगातार सफर कर रहे थे. उनकी डाइट में ज्यादातर जंक फूड शामिल था और नींद भी पूरी नहीं हो रही थी. डॉक्टरों ने उन्हें साफ तौर पर बताया कि यह सब मिलकर उनके हार्ट पर असर डाल रहा था. उन्होंने माना कि अगर उनकी Apple Watch समय पर अलर्ट न देती, तो शायद वे जांच करवाने में देरी कर देते.

स्मार्टवॉच नहीं, हेल्थ गार्ड है Apple Watch

साहिल ने Indian Express से बातचीत में कहा कि वे अब इस घड़ी को एक लाइफसेवर की तरह देखते हैं. उनका कहना था, मेरे पिता और दादा दोनों को हार्ट से जुड़ी समस्याएं रही हैं. मुझे कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन परिवार की हिस्ट्री को देखते हुए अब मैं मानता हूं कि हर किसी को स्मार्टवॉच पहननी चाहिए. वे अब अपनी पूरी फैमिली के लिए Apple Watch Ultra 3 खरीदने की योजना बना रहे हैं ताकि सभी अपनी हेल्थ पर नजर रख सकें.

टेक्नोलॉजी जो सच में फर्क ला रही है

Apple Watch का यह उदाहरण बताता है कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अगर सही तरीके से किया जाए, तो यह हमारी जिंदगी बदल सकती है. स्मार्टवॉच अब सिर्फ फैशन या फिटनेस का हिस्सा नहीं रह गई हैं, बल्कि ये हमारे लिए एक साइलेंट गार्जियन की तरह काम कर रही हैं- जो खतरे से पहले ही चेतावनी दे देती हैं.

Apple Watch Series 9 की कीमत और फीचर्स

Apple Watch Series 9 भारत में लगभग 41,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह स्मार्टवॉच न सिर्फ प्रीमियम डिजाइन और शानदार रेटिना डिस्प्ले के लिए जानी जाती है, बल्कि इसमें एडवांस S9 चिप, ब्लूटूथ कॉलिंग, सिरी ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग और डबल टैप जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसके अलावा, यह आपके हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, नींद की गुणवत्ता और अनियमित हृदय गति जैसी स्वास्थ्य गतिविधियों पर नजर रखती है. ECG मॉनिटरिंग और हार्ट रेट अलर्ट जैसे फीचर्स इसे न सिर्फ स्मार्ट बल्कि एक पर्सनल हेल्थ असिस्टेंट बनाते हैं.

इमेज सोर्स-Apple

यह कहानी न सिर्फ Apple Watch की ताकत दिखाती है, बल्कि यह भी सिखाती है कि समय रहते चेतावनी को गंभीरता से लेना कितना जरूरी है. कभी-कभी एक छोटी सी अलर्ट नोटिफिकेशन भी हमारी जान बचा सकती है.

ये भी पढ़ें- iOS 26.1 अपडेट जारी: iPhone यूजर्स को मिले नए फीचर्स और शानदार कस्टमाइजेशन, जानकर रहे जाएंगे हैरान