EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इतना पतला फोन पहले कभी नहीं देखा! Galaxy S25 Edge नहीं, Samsung ला रहा है उससे भी स्लिम फोन


More Slim Phone By Samsung: सैमसंग अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के साथ एक बार फिर चर्चा में है. कंपनी ने मई 2025 में Galaxy S25 Edge लॉन्च किया था, जो अब तक का सबसे पतला गैलेक्सी फोन था  सिर्फ 5.8mm मोटा. हालांकि, बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, और चर्चा थी कि इसका अगला मॉडल शायद बंद कर दिया जाएगा. लेकिन अब नए लीक सामने आए हैं जो बताते हैं कि सैमसंग इसे पूरी तरह खत्म नहीं कर रहा, बल्कि इसे एक नए नाम और और भी पतले डिजाइन के साथ मार्केट में दोबारा उतार सकता है.

More Slim कोडनेम वाले फोन पर काम कर रही कंपनी

X पर यूजर SPYGO19726 के एक पोस्ट के मुताबिक, सैमसंग इस वक्त एक फोन पर काम कर रहा है, जिसका इंटरनल कोडनेम More Slim है. बताया जा रहा है कि यह फोन सिर्फ 5.56mm पतला होगा, यानी Galaxy S25 Edge से भी पतला. यही नहीं, यह iPhone Air (5.6mm) से भी स्लिम हो सकता है. माना जा रहा है कि कंपनी Galaxy S26 Edge को More Slim नाम से रीलॉन्च कर सकती है ताकि उसकी स्लिम सीरीज को एक नई पहचान मिल सके.

—विज्ञापन—

डिजाइन और डिस्प्ले में दिखेगा बड़ा बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया सैमसंग स्मार्टफोन 6.6-इंच का Dynamic AMOLED 2X LTPO 2.5 डिस्प्ले लेकर आएगा, जो 120Hz की एडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. यह स्क्रीन क्वालिटी और स्मूथनेस दोनों में बेहतरीन अनुभव देगी. फोन में एल्युमिनियम कॉम्पोजिट फ्रेम और टाइटेनियम सबस्ट्रक्चर दिया जा सकता है ताकि स्लिम होने के बावजूद यह मजबूत बना रहे.

—विज्ञापन—

बैटरी और परफॉर्मेंस में मिलेगा पावरफुल कॉम्बिनेशन

सैमसंग More Slim में अपनी इन-हाउस Exynos 2600 चिपसेट का इस्तेमाल करने जा रही है. यह प्रोसेसर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों को बेहतर बनाएगा. इतना ही नहीं, फोन में 4,300mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी दी जा सकती है, जो अपने स्लिम बॉडी के बावजूद अच्छी बैकअप देगी.

कैमरा सेटअप होगा ड्यूल सेंसर वाला

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 50MP टेलीफोटो लेंस का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. कंपनी एक पेरिस्कोप लेंस जोड़ने की संभावना भी देख रही है, जिससे जूम क्वालिटी और भी बेहतर हो सकती है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

लॉन्च टाइमलाइन में हो सकती है देरी

डच वेबसाइट Galaxy Club की रिपोर्ट के अनुसार, More Slim मॉडल का डेवलपमेंट फिलहाल बाकी Galaxy S26 सीरीज के मुकाबले थोड़ा पीछे चल रहा है. इसलिए यह संभावना है कि इसे S26 सीरीज के साथ नहीं, बल्कि बाद में एक अलग इवेंट में लॉन्च किया जाए.

Galaxy S25 Edge की झलक याद दिलाएगा नया फोन

बता दें, Galaxy S25 Edge को भारत में मई 2025 में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई थी. इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 6.7-इंच 120Hz डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया था. कैमरा सेटअप में 200MP प्राइमरी सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल था. अब उम्मीद है कि नया ‘More Slim’ फोन उसी प्रीमियम फील के साथ और भी बेहतर डिजाइन लेकर आएगा.

ये भी पढें- Google Pixel 9 पर सबसे बड़ा ऑफर, मिल रहा 35,000 तक का डिस्काउंट, जानें पूरी डिटेल