EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गीजर खरीदने से पहले जानें गैस गीजर या इलेक्ट्रिक गीजर, कौन-सा है आपके लिए सही ऑप्शन?


Gas vs Electric Geyser Which is Better: सर्दियों में गर्म पानी की जरूरत हर घर में होती है, लेकिन सवाल यह उठता है कि कौन सा गीजर खरीदा जाए- गैस वाला या इलेक्ट्रिक? दोनों ही तरह के गीजर पानी को गर्म करने का काम करते हैं, लेकिन इनके काम करने का तरीका, खर्च और सुरक्षा में बड़ा फर्क होता है. अगर आप पहली बार गीजर खरीद रहे हैं या पुराने गीजर को बदलना चाहते हैं, तो इन दोनों के बारे में जानना बहुत जरूरी है ताकि आप अपने घर और जरूरत के हिसाब से सही फैसला ले सकें.

इलेक्ट्रिक गीजर: सेफ और आसान ऑप्शन

इलेक्ट्रिक गीजर आजकल ज्यादातर शहरी घरों में पसंद किए जाते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है, क्योंकि इसमें गैस लीक या कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी किसी खतरे की संभावना नहीं रहती. इसे लगाना भी आसान होता है और इसके लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती. आप इसे बाथरूम या किचन में आसानी से फिट करवा सकते हैं. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक गीजर में टेंपरेचर कंट्रोल करने का भी पूरा ऑप्शन होता है. यानी आप पानी को अपनी पसंद के हिसाब से गर्म कर सकते हैं. हालांकि, इसका एक नुकसान यह है कि अगर बिजली का बिल पहले से ही ज्यादा आता है, तो यह गीजर खर्च बढ़ा सकता है. साथ ही, गैस गीजर की तुलना में पानी को गर्म करने में थोड़ा ज्यादा समय लेता है.

—विज्ञापन—

किसके लिए बेहतर: छोटे परिवारों के लिए या ऐसे घरों में जहाँ बिजली की सप्लाई लगातार रहती है और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है.

गैस गीजर: तेज और किफायती समाधान

अगर आपको तुरंत गर्म पानी चाहिए या आपके घर में ज्यादा लोग हैं, तो गैस गीजर आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. यह बहुत कम समय में पानी को गर्म करता है और लगातार गर्म पानी की सप्लाई देता है. इसके अलावा, लंबे समय में इसका खर्च इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में कम हो सकता है, क्योंकि यह बिजली की जगह गैस से चलता है. लेकिन ध्यान रहे, गैस गीजर को सही तरीके से लगाने के लिए वेंटिलेशन बहुत जरूरी होता है. अगर कमरे में पर्याप्त हवा का निकास नहीं है, तो गैस लीक या कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी समस्याएँ हो सकती हैं. इसके अलावा, गैस पाइपलाइन और इंस्टॉलेशन का खर्च भी इलेक्ट्रिक गीजर से थोड़ा ज्यादा आता है.

—विज्ञापन—

किसके लिए बेहतर: बड़े परिवारों के लिए या ऐसे इलाकों में जहां बिजली की कटौती आम हो और गैस की सप्लाई आसानी से मिलती हो.

दोनों में अंतर: जरूरत के हिसाब से करें चुनाव

इलेक्ट्रिक गीजर आसान, सुरक्षित और टिकाऊ होता है, जबकि गैस गीजर तेज, किफायती और ज्यादा गर्म पानी देने में सक्षम होता है. अगर आप छोटे परिवार से हैं और सुरक्षा आपके लिए सबसे अहम है, तो इलेक्ट्रिक गीजर लें. लेकिन अगर आपको लगातार और जल्दी गर्म पानी चाहिए, तो गैस गीजर बेहतर रहेगा.

सोच-समझकर करें सही इन्वेस्टमेंट

गीजर खरीदते समय केवल कीमत ही नहीं, बल्कि उसकी सुरक्षा, सुविधा और आपके इस्तेमाल की जरूरत को भी ध्यान में रखें. सही गीजर वही है जो आपकी लाइफस्टाइल और घर की सिचुएशन के हिसाब से फिट बैठे. थोड़ा रिसर्च और समझदारी दिखाकर आप एक ऐसा गीजर चुन सकते हैं जो लंबे समय तक आराम और गर्माहट दोनों दे सके.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में गर्म पानी का सही साथी, ऐसे चुनें अपने घर के लिए परफेक्ट गीजर