OnePlus 15 Launch: OnePlus ने आखिरकार अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 से पर्दा हटा दिया है. चीन में अक्टूबर 2025 में हुए लॉन्च इवेंट में कंपनी ने इस फोन को पेश किया. महीनों से चल रही लीक और चर्चाओं के बाद आखिरकार फोन का डिजाइन, परफॉर्मेंस और बैटरी से जुड़ी सभी जानकारियां सामने आ गई हैं. सबसे ज्यादा चर्चा इसकी 7300mAh की बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर को लेकर हो रही है.
कीमत, स्टोरेज वेरिएंट और कलर ऑप्शन
कंपनी ने चीन में OnePlus 15 की कीमत को काफी आक्रामक रखा है. बेस मॉडल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज का दाम CNY 3,999 (करीब 50,000 रुपये) है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट 16GB + 1TB की कीमत CNY 5,399 (करीब 67,000 रुपये) रखी गई है. इसके अलावा फोन तीन आकर्षक रंगों- Absolute Black, Misty Purple और Sand Dune में मिलेगा. खासतौर पर Sand Dune वेरिएंट का मैट फिनिश डिजाइन इसे प्रीमियम लुक देता है. फोन की बिक्री चीन में 28 अक्टूबर से शुरू हो गई है.
डिजाइन और डिस्प्ले में बड़ा बदलाव
OnePlus15 का डिजाइन पहले के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और बोल्ड है. इसमें नया स्क्वायर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो पहले वाले राउंड कैमरा सेटअप से बिल्कुल अलग दिखता है. फोन में 6.78 इंच का AMOLED LTPO डिस्प्ले है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. यह स्क्रीन 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ आती है, जो बेहद स्मूद टच रिस्पॉन्स और गेमिंग अनुभव देती है. कंपनी का दावा है कि यह डिस्प्ले पहले वाले मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस और महंगा है.
परफॉर्मेंस में दमदार प्रोसेसर
फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जो इसे अब तक के सबसे पावरफुल एंड्रॉयड फोनों में शामिल करता है. यह चिपसेट 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है. OnePlusका दावा है कि यह फोन स्मूथ मल्टीटास्किंग, फास्ट ऐप लॉन्चिंग और AI बेस्ड परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन के लिए तैयार किया गया है. चीन में यह ColorOS पर चलेगा, जबकि भारत सहित ग्लोबल मार्केट्स में इसमें OxygenOS मिलेगा.
बैटरी और चार्जिंग में बड़ा अपग्रेड
OnePlus15 की सबसे खास बात इसकी 7300mAh की बैटरी है, जो अब तक किसी OnePlusफ्लैगशिप में नहीं दी गई थी. इसमें 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है. कंपनी का कहना है कि यह फोन कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है. हालांकि, ग्लोबल वर्जन में इतनी बड़ी बैटरी दी जाएगी या नहीं, इस पर अभी संशय बना हुआ है, क्योंकि कई बार कंपनी अलग-अलग मार्केट के लिए बैटरी क्षमता में बदलाव करती है.
कैमरा में ट्रिपल 50MP सेटअप
OnePlus 15 में तीन 50MP कैमरे दिए गए हैं- एक मेन सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड और एक 3.5x ऑप्टिकल जूम टेलीफोटो लेंस. कंपनी ने इस बार Hasselblad ब्रांडिंग नहीं दी है, लेकिन दावा किया है कि इसके अपने इमेज प्रोसेसिंग एल्गोरिद्म ज्यादा बेहतर कलर और लो-लाइट रिजल्ट देंगे. फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.
भारत में कब लॉन्च होगा OnePlus 15?
भारतीय फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि OnePlus ने अपनी वेबसाइट पर 29 अक्टूबर की तारीख के साथ एक टीज़र जारी किया है, जिसमें लिखा है-Something special is coming. माना जा रहा है कि इसी दिन कंपनी भारत लॉन्च डेट की घोषणा करेगी. उम्मीद है कि फोन नवंबर के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च होगा. कंपनी इसे भारत में 60,000 से 70,000 रुपये की रेंज में पेश कर सकती है, जो OnePlus 13 की शुरुआती कीमत के करीब होगी.
OnePlus15 डिजाइन, परफॉर्मेंस और बैटरी के मामले में अब तक के सभी मॉडल्स से आगे निकल गया है. यह फोन सिर्फ गेमर्स के लिए बल्कि उन यूजर्स के लिए भी खास है जो एक लंबी बैटरी बैकअप और प्रीमियम परफॉर्मेंस वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Nothing Phone 3a Lite 5G Launch: नया बजट स्मार्टफोन 29 अक्टूबर को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत