Nothing Phone 3a Lite 5G: Nothing एक बार फिर अपने नए स्मार्टफोन से मार्केट में हलचल मचाने जा रही है. कंपनी ने ऑफिशियल घोषणा की है कि Nothing Phone 3a Lite 5G का ग्लोबल लॉन्च 29 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. इस फोन का इवेंट 1:00 PM GMT (भारतीय समयानुसार 6:30 PM) पर शुरू होगा. यह नया मॉडल कंपनी की मौजूदा Phone 3 सीरीज का हिस्सा होगा और इसे एक किफायती लेकिन फीचर-रिच स्मार्टफोन के रूप में पेश किया जाएगा.
डिजाइन में दिखा कुछ खास
लॉन्च की घोषणा के साथ ही नथिंग ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस फोन का डिजाइन भी टीज किया. तस्वीरों में फोन के बैक पैनल के नीचे एक LED लाइट दिखाई दी, जो नोटिफिकेशन इंडिकेटर के रूप में काम कर सकती है. नथिंग की पहचान बन चुके इस मिनिमल और इनोवेटिव डिजाइन लैंग्वेज को इस बार भी बरकरार रखा गया है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन अपने पिछले मॉडलों से थोड़ा अपग्रेडेड परफॉर्मेंस लेकर आएगा.
Phone (3a) Lite. 29.10. 13.00 GMT.
Light up the everyday. pic.twitter.com/VVNclQ6mEl
— Nothing (@nothing) October 27, 2025
Nothing Phone 3a Lite एक्सपेक्डेट स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स की मानें तो Nothing Phone 3a Lite में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया जा सकता है, जो Mali-G615 MC2 GPU के साथ आएगा. यह फोन 8GB RAM के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है और इसमें Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलेगा. यानी सॉफ्टवेयर के मामले में यह फोन कंपनी की अब तक की सबसे अपडेटेड डिवाइसों में से एक होगा.
स्टोरेज, वेरिएंट और कलर ऑप्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, Nothing Phone 3a Lite को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह ब्लैक और व्हाइट रंगों में उपलब्ध हो सकता है. इसके फीचर्स और कॉन्फ़िगरेशन को देखकर यह साफ है कि कंपनी इस फोन को Nothing Phone 3a से थोड़ा नीचे के प्राइस सेगमेंट में पेश करेगी.
संभावित कीमत और लॉन्च से जुड़ी जानकारी
ऐसा अनुमान है कि Nothing Phone 3a Lite की कीमत 22,999 रुपये से कम रखी जा सकती है, क्योंकि Phone 3a की शुरुआती कीमत इतनी ही थी. कंपनी का फोकस इस बार किफायती प्राइस रेंज में प्रीमियम अनुभव देने पर है. यह फोन उन यूजर्स को टारगेट करेगा जो एक स्टाइलिश और स्मूद स्मार्टफोन चाहते हैं लेकिन बजट में रहकर.
CMF Phone 2 Pro से होगी समानता?
कुछ इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nothing Phone 3a Lite का डिजाइन और हार्डवेयर कुछ हद तक CMF Phone 2 Pro से मिलता-जुलता हो सकता है. CMF 2 Pro में 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट, और 5,000mAh बैटरी दी गई थी. साथ ही इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मौजूद था. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि Nothing Phone 3a Lite में भी इसी स्तर के प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलें.
एक स्मार्ट बजट लॉन्च की तैयारी
Nothing Phone 3a Lite 5G, कंपनी के लिए एक स्ट्रेटेजिक लॉन्च साबित हो सकता है. नथिंग अब प्रीमियम के साथ-साथ मिड-रेंज मार्केट को भी टारगेट कर रही है. अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो 29 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला यह फोन उन लोगों के लिए एक स्टाइलिश और परफॉर्मेंस-बैलेंस्ड ऑप्शन होगा जो ब्रांड और टेक्नोलॉजी दोनों में भरोसा रखते हैं.
ये भी पढ़ें- Instagram पर इस धांसू फीचर से एक मिनट में मिलेगी खोई हुई रील