EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

OnePlus 15 Launch Today: क्या नया लाएगा ये Next-Gen फ्लैगशिप फोन? जानें पूरी डिटेल


OnePlus 15 Launch Today: OnePlus के चाहने वालों के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. लंबे इंतजार के बाद कंपनी आज यानी 27 अक्टूबर को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च करने जा रही है. पिछले कुछ हफ्तों से इसके टीजर और लीक सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, जिसने फैन्स के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा दी है.

लॉन्च इवेंट का समय और कहां देखें लाइव

OnePlus 15 का लॉन्च इवेंट चीन में आज शाम 7 बजे (बीजिंग समय) शुरू होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे देखा जा सकेगा. कंपनी इसे अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल्स और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करेगी. भारत सहित बाकी देशों में इसकी लॉन्चिंग इस साल के अंत तक होने की उम्मीद है.

—विज्ञापन—

डिजाइन और डिस्प्ले में दिखेगा नया अंदाज

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 15 में फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा, जो हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13s जैसा होगा. इसके बेजल्स पहले से पतले होंगे, जिससे फोन और आकर्षक दिखेगा. कहा जा रहा है कि इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले होगा, जो स्मूथ स्क्रॉलिंग और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देगा.

शानदार परफॉर्मेंस के लिए नया Snapdragon चिपसेट

OnePlus 15 में कंपनी Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर देने वाली है, जो फिलहाल मार्केट का सबसे पावरफुल चिपसेट माना जा रहा है. फोन में 16GB तक की RAM और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है. यानी मल्टीटास्किंग और गेमिंग में यह फोन किसी भी हाई-एंड डिवाइस को टक्कर दे सकता है.

—विज्ञापन—

ColorOS और OxygenOS के दो वर्जन

चीन में लॉन्च होने वाला मॉडल ColorOS 16 (Android 16 बेस्ड) पर चलेगा, जबकि भारतीय वर्जन में कंपनी OxygenOS 16 देगी. दोनों ही वर्जन को कंपनी ने खास तौर पर स्मूथ और यूजर-फ्रेंडली बनाने पर फोकस किया है.

Hasselblad कैमरा ब्रांडिंग की जगह नया इमेजिंग इंजन

इस बार वनप्लस अपने कैमरा सिस्टम में बदलाव कर रहा है. OnePlus 15 पहला ऐसा मॉडल होगा जिसमें Hasselblad ब्रांडिंग नहीं होगी. कंपनी ने इसके बदले अपना खुद का इमेजिंग इंजन डेवलप किया है, जो तस्वीरों की क्वालिटी को और बेहतर बनाएगा. उम्मीद है कि इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा.

लॉन्ग बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

लीक के अनुसार, OnePlus 15 में 7000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी जाएगी, जो लंबे समय तक पावर देगी. साथ ही इसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. यानी कुछ ही मिनटों में फोन पूरी तरह चार्ज हो सकेगा.

भारत में लॉन्च और कीमत को लेकर एक्साइटमेंट

भारत में इसकी लॉन्च डेट और कीमत का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह फोन नवंबर या दिसंबर तक भारतीय मार्केट में पहुंच जाएगा. माना जा रहा है कि कंपनी इसके साथ OnePlus Ace 6 भी पेश कर सकती है, जिसे भारत में OnePlus 15R नाम से उतारा जाएगा.

OnePlus 15 को लेकर एक्साइटमेंट अपने चरम पर है. दमदार प्रोसेसर, बड़ा बैटरी बैकअप और नया कैमरा सिस्टम इसे 2025 के सबसे चर्चित स्मार्टफोन्स में से एक बना सकता है. अब सबकी निगाहें आज शाम होने वाले लॉन्च इवेंट पर टिकी हैं  जहां आखिरकार पता चलेगा कि OnePlus 15 अपने हाईप पर कितना खरा उतरता है.

ये भी पढ़ें- OPPO और Google ने की साझेदारी, Find X9 सीरीज में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स