EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Zoho Pay: जल्द आ रहा नया UPI ऐप जो देगा PhonePe, Paytm और GPay को टक्कर


Zoho Pay: WhatsApp को Arrattai Messenger से टक्कर देने के बाद अब Zoho Corp डिजिटल पेमेंट की दुनिया में कदम रखने जा रहा है. कंपनी जल्द ही Zoho Pay नाम का नया UPI बेस्ड पेमेंट ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Zoho Pay भारत के टॉप UPI प्लेटफॉर्म्स PhonePe, Paytm और Google Pay को सीधी चुनौती देगा. Zoho पहले से ही अपने बिजनेस पेमेंट प्लेटफॉर्म Zoho Business के जरिए डिजिटल ट्रांजेक्शन सेवाएं देता है, लेकिन यह पहली बार होगा जब कंपनी आम यूजर्स के लिए कंज्यूमर पेमेंट ऐप लेकर आ रही है.

Zoho Pay ऐप क्या करेगा?

Zoho Pay एक स्टैंडअलोन मोबाइल एप्लिकेशन होगा, यानी इसे अलग से डाउनलोड किया जा सकेगा. खास बात यह है कि इसे Zoho के Arrattai Messenger के साथ भी इंटीग्रेट किया जाएगा. यानी यूजर्स एक ही ऐप में चैटिंग और पेमेंट दोनों काम कर पाएंगे. इससे ऐप WhatsApp की तरह डुअल फंक्शन वाला प्लेटफॉर्म बन जाएगा जहां बातचीत भी हो और ट्रांजेक्शन भी.

—विज्ञापन—

Arattai और Zoho Pay का कॉम्बिनेशन बनेगा गेमचेंजर

Zoho Pay का सबसे बड़ा हाइलाइट यही होगा कि यह Arattai Messenger में इंटीग्रेट रहेगा. इसका मतलब यह हुआ कि यूजर्स चैट करते-करते ही पैसे भेज या रिसीव कर पाएंगे. यह वही फीचर है जो फिलहाल WhatsApp में मौजूद है, लेकिन Zoho इसे भारतीय यूजर्स के लिए और लोकलाइज्ड तरीके से पेश करेगा.

UPI मार्केट में नई हलचल मचने की तैयारी

भारत का डिजिटल पेमेंट नेटवर्क दुनिया का सबसे एक्टिव सिस्टम माना जाता है. हर महीने अरबों ट्रांजेक्शन UPI के जरिए होते हैं. ऐसे में Zoho Pay की एंट्री मार्केट में नई हलचल पैदा कर सकती है. Zoho के पास पहले से ही लाखों वफादार यूजर्स हैं जो उसकी CRM और बिजनेस टूल्स का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में यह भरोसा और यूजर बेस कंपनी के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकता है.

—विज्ञापन—

लॉन्च डेट और टेस्टिंग अपडेट

फिलहाल Zoho Pay ऐप क्लोज्ड टेस्टिंग फेज में है, यानी इसे सीमित यूजर्स के बीच टेस्ट किया जा रहा है. कंपनी ने अभी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि अगले क्वार्टर में iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर यह ऐप उपलब्ध हो जाएगा.

कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे Zoho Pay में?

Zoho Pay में यूजर्स को UPI ट्रांजेक्शन से जुड़े लगभग सभी फीचर्स मिलेंगे जैसे पैसे भेजना, रिसीव करना, बिल पेमेंट, ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक करना और ऑटोमैटिक पेमेंट सेट करना. Zoho इस ऐप को सुरक्षित और आसान बनाने पर फोकस कर रहा है ताकि यूजर्स को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

WhatsApp को मिल सकती है कड़ी टक्कर

Zoho Pay और Arattai का मिलाजुला इकोसिस्टम Meta के WhatsApp के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है. जहां WhatsApp का UPI फीचर अभी भी सीमित यूजर्स के बीच एक्टिव है, वहीं Zoho Pay की ओपन इंटीग्रेशन स्ट्रेटेजी उसे तेजी से यूजर्स हासिल करने में मदद कर सकती है.

Zoho Pay के आने से भारतीय UPI मार्केट में कॉम्पिटिशन और बढ़ जाएगी. Paytm और PhonePe जैसे दिग्गजों के बीच अब एक नया खिलाड़ी मैदान में है, जो टेक्नोलॉजी और भरोसे दोनों का सही संतुलन लेकर आ रहा है. अगर Zoho Pay अपने वादे पर खरा उतरा, तो यह भारत के डिजिटल पेमेंट्स सेक्टर में अगला बड़ा नाम बन सकता है.

ये भी पढ़ें-डिजिटल पेमेंट्स के लिए लॉन्च हुआ UPI Help, अब हर सवाल का जवाब देगा AI