EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

WhatsApp अब करेगा स्पैम पर वार, अनजान नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लिमिट


व्हाट्सऐप अब यूजर्स को स्पैम और अनचाहे मैसेज से राहत देने की तैयारी में है. अब ऐसे अनजान नंबरों या बिजनेस अकाउंट से आने वाले मैसेज की बाढ़ पर रोक लगाई जाएगी, जिनसे आप कभी रिप्लाई नहीं करते. कंपनी का कहना है कि यह कदम खासतौर पर प्रमोशनल और बल्क मैसेज भेजने वालों को नियंत्रित करने के लिए उठाया जा रहा है, ताकि आम यूजर्स को बेहतर चैट अनुभव मिल सके.

अनजान नंबरों से कम होंगे मैसेज

अब तक ऐसा होता था कि बिजनेस या प्रमोशनल नंबर लगातार मैसेज भेजते रहते थे, चाहे आप जवाब दें या न दें. इससे चैट लिस्ट अनचाहे मैसेज से भर जाती थी. अब WhatsApp ने तय किया है कि इन नंबरों पर एक सीमा तय की जाएगी. यानी किसी भी बिजनेस अकाउंट को एक यूजर को सीमित संख्या में ही मैसेज भेजने की अनुमति होगी, अगर वह यूजर जवाब न दे.

—विज्ञापन—

मंथली मैसेज कैप फीचर की टेस्टिंग

व्हाट्सऐप इस समय एक नए मंथली मैसेज कैप फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इसके तहत कोई भी यूजर या बिजनेस अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर के लोगों को सीमित मैसेज ही भेज सकेगा. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी बिजनेस को 10 मैसेज की सीमा दी गई है, तो वह एक महीने में बिना रिप्लाई के केवल 10 मैसेज ही भेज पाएगा.

ऐसे काम करेगा नया फीचर

मान लीजिए आप किसी इवेंट में किसी से मिले और उन्हें तीन बार मैसेज भेजा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. तो यह तीनों मैसेज आपकी तय सीमा में से घट जाएंगे. सीमा पूरी हो जाने पर आप उस महीने में किसी नए व्यक्ति को और मैसेज नहीं भेज पाएंगे. इससे बार-बार आने वाले अनचाहे मैसेज में कमी आएगी.

—विज्ञापन—

सीमा कितनी होगी, अभी तय नहीं

रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने फिलहाल इस सीमा की सटीक संख्या तय नहीं की है. कंपनी अलग-अलग देशों में अलग-अलग सीमाओं के साथ टेस्टिंग कर रही है. जब कोई यूजर या बिजनेस तय सीमा के करीब पहुंचेगा तो ऐप पर एक पॉप-अप नोटिफिकेशन दिखेगा. अगर चेतावनी के बाद भी मैसेज भेजे गए तो अकाउंट को कुछ समय के लिए नए नंबरों को मैसेज करने से रोका जा सकता है.

जल्द होगा फीचर का रोलआउट

व्हाट्सऐप ने साफ कर दिया है कि यह फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में कई देशों में लागू किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि आम यूजर्स को इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह कदम केवल स्पैम और प्रमोशनल मैसेज भेजने वालों के लिए है. इस फीचर के आने के बाद चैट लिस्ट पहले से कहीं ज्यादा क्लीन और उपयोगी बन जाएगी.

व्हाट्सऐप पर लगातार बढ़ रहे प्रमोशनल और स्पैम मैसेज की समस्या अब खत्म होने वाली है. नए मंथली मैसेज कैप फीचर से यूजर्स को राहत तो मिलेगी ही, साथ ही यह प्लेटफॉर्म और भी भरोसेमंद और सुरक्षित महसूस होगा. कंपनी इसे धीरे-धीरे कई देशों में लॉन्च करने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें- Google का दिवाली तोहफा: सिर्फ 11 रुपये में 3 महीने के लिए दे रहा ये सर्विस