EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नए iPhone में आते ही आई खराबी, Air से नहीं आ रही सही फोटो, कैमरे में डिटेक्ट हुआ बग


iPhone Air Camera Bug: एक दिन पहले भारत में मौजूद ऐपल स्टोर के बाहर भारी भीड़ देखी गई। इसका कारण था हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 Series। लोग अपने पुराने iPhone को अपग्रेड कर नए मॉडल लेने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे। आईफोन एयर और प्रो मॉडल्स की लोकप्रियता ने इसे और भी हाई-डिमांड बना दिया।

कैमरे में टेक्निकल ईशू

हालांकि, नए iPhone 17 Pro Max और iPhone Air में एक कैमरा बग की रिपोर्ट आई है। इस बग के कारण कुछ फोटोज़ में काले बॉक्स और सफेद घुमावदार रेखाएं दिखाई दे रही हैं। खासकर LED डिस्प्ले और चमकीली लाइट्स वाली तस्वीरों में यह समस्या देखने को मिली।

—विज्ञापन—

ऐपल ने की बग की पुष्टि

ऐपल ने सीएनएन अंडरस्कोर्ड को बताया कि यह समस्या दुर्लभ परिस्थितियों में होती है। कंपनी ने यह भी कहा कि यह सॉफ्टवेयर बग है, जिसे आने वाले अपडेट में फिक्स कर दिया जाएगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि अपडेट कब जारी होगा।

ये भी पढ़ें- शुरू हुई iPhone 17 सीरीज की सेल, जानें पूरी प्राइस लिस्ट, EMI और ऑफर्स

—विज्ञापन—

iPhone Air

iPhone 17 सीरीज में नया iPhone Air पेश किया गया है, जो अब तक का सबसे पतला iPhone है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है और इसमें 6.5 इंच का प्रोमोशन डिस्प्ले है। इसके रियर में 48MP कैमरा और फ्रंट में 18MP सेंटर स्टेज कैमरा है।

A19 Pro चिपसेट और कीमत

iPhone Air में A19 Pro चिपसेट दिया गया है और यह iOS 26 पर चलता है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है। इस फोन की पतली बॉडी और हाई-एंड फीचर्स इसे हाई-स्टाइल स्मार्टफोन बनाते हैं।

सावधानी और खरीदने का सुझाव

अगर आप iPhone Air या iPhone 17 Pro खरीदने की सोच रहे हैं, तो LED और तेज रोशनी वाली जगहों पर फोटो लेने में थोड़ा सावधान रहें। ऐपल के आने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद यह समस्या पूरी तरह ठीक हो जाएगी

ये भी पढ़ें- कहां से खरीदें iPhone 16 Pro अमेजन या फ्लिपकार्ट, कौन दे रहा बेहतर ऑफर?