EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Google के फीचर्स से ढूंढें खोया या चोरी हुआ फोन, Silent Mode में भी ऐसे बजाएं घंटी


How to Find lost Phone: आज के समय में स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसमें हमारी निजी तस्वीरें, कॉन्टैक्ट्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंकिंग ऐप्स तक की जानकारी रहती है। ऐसे में अगर फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो चिंता सिर्फ डिवाइस की नहीं बल्कि उसमें मौजूद सेंसिटिव डेटा की भी होती है। अच्छी बात यह है कि Google के पास एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से खोए हुए फोन को ढूंढना और सुरक्षित करना आसान हो जाता है।

Google Find My Device क्या है?

Google ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Find My Device नाम की मुफ्त सेवा दी है। इसकी मदद से आप अपने फोन की लोकेशन मैप पर देख सकते हैं, उसे लॉक कर सकते हैं, मैसेज डिस्प्ले कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर सारा डेटा मिटा भी सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके फोन में गूगल अकाउंट लॉग-इन हो और इंटरनेट या लोकेशन सर्विस ऑन हो।

—विज्ञापन—

Find My Device का इस्तेमाल कैसे करें?

अगर आपका फोन खो गया है तो किसी भी लैपटॉप या दूसरे स्मार्टफोन से Google Find My Device वेबसाइट खोलें। उस गूगल अकाउंट से लॉग-इन करें जो खोए हुए फोन में इस्तेमाल हो रहा था। इसके बाद आपको तुरंत फोन की लोकेशन मैप पर दिखने लगेगी।

Silent Mode में भी बजेगा फोन

अक्सर फोन खो जाने पर समस्या यह होती है कि वह साइलेंट या वाइब्रेट मोड पर होता है। ऐसे में लगता है कि अब उसे ढूंढना मुश्किल है। लेकिन Find My Device का “Play Sound” फीचर इस दिक्कत को आसान बना देता है। जैसे ही आप यह विकल्प चुनते हैं, आपका फोन लगातार 5 मिनट तक तेज़ आवाज़ में बजेगा, चाहे वह silent पर क्यों न हो।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- Gemini Nano Banana से फोटो बनाना कितना सेफ, कहां छिपा है खतरा?

फोन को दूर से लॉक करने का फीचर

अगर आपको लगता है कि फोन गलत हाथों में चला गया है, तो आप Lock फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस दौरान स्क्रीन पर आप एक मैसेज और अपना कॉन्टैक्ट नंबर भी लिख सकते हैं। इससे कोई ईमानदार शख्स चाहे तो फोन लौटाने की कोशिश कर सकता है।

डेटा मिटाने का ऑप्शन

अगर संभावना हो कि फोन वापस नहीं मिलेगा, तो बेहतर है कि आप Erase Device फीचर का इस्तेमाल करें। इससे आपके सारे फाइल्स, फोटो, वीडियो और बैंकिंग डिटेल्स तुरंत डिलीट हो जाएंगे। इस तरह आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी।

फोन खोने से पहले किन बातों का रखें ध्यान?

  • हमेशा अपने फोन में Google Account लॉग-इन रखें।
  • Location Services और Find My Device को एक्टिवेट करें।
  • समय-समय पर जरूरी डेटा का क्लाउड बैकअप लेते रहें।

इस तरह Google का Find My Device न सिर्फ आपका फोन वापस दिला सकता है, बल्कि उसमें मौजूद निजी जानकारी को भी सुरक्षित रखने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें- फोटो से 3D मॉडल बनाने का नया AI टूल, एक दिन में बना सकते हैं इतनी इमेज