EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘मुस्लिम हूं, बट आई लव दिस कलर’…iPhone 17 पर चढ़ा भगवा रंग, Cosmic Orange की ज्यादा डिमांड


iPhone 17 Cosmic Orange Colour in Demand: शुक्रवार सुबह दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में Apple स्टोर पर उत्साह का माहौल था। iPhone 17 सीरीज के आधिकारिक बिक्री के साथ ही लोग घंटों लाइन में खड़े होकर नया फोन पाने के लिए इंतजार कर रहे थे। भीड़ देखकर यह साफ था कि लोग नए फीचर्स और नए डिजाइन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस बार की लॉन्चिंग में सबसे ज्यादा ध्यान iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के Cosmic Orange कलर ने खींचा। यह रंग भारत में कई लोगों को केसरिया रंग जैसा लग रहा है। इसका न केवल लुक स्ट्राइकिंग है, बल्कि इसका ट्रेडिशनल महत्व भी लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है। इस ऑरेज कलर की डिमांड हर तरह के यूजर में है। दिल्ली के ये यूजर जिनका कहना है कि मैं मुस्लिम हू, लेकिन मुझे यह रंग पसंद है.

—विज्ञापन—

बाकी यूजर्स का एक्सपीरियंस

दिल्ली के एक युवा ग्राहक ने PTI को बताया, मैं संगराम विहार से आया हूं और सुबह से लाइन में खड़ा हूं। इस रंग का फोन हाथ में पाकर ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कुछ जीत लिया हो। Cosmic Orange रंग वाकई शानदार दिखता है। मुंबई के अमन चौहान ने कहा, मैंने iPhone 17 Pro Max 256GB और 1TB दोनों खरीदे। मैं आधी रात से लाइन में खड़ा था और अब मुझे मिल गया। नया रंग और फीचर्स लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- iPhone 17 का फीवर! किसी ने किया रातभर इंतजार, तो कोई दिल्ली से पहुंचा मुंबई

iPhone 17 के नए फीचर्स

Apple ने 9 सितंबर को अपने इवेंट में iPhone 17 लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है। नया मॉडल अब 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कैमरा सिस्टम में भी बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल डुअल फ्यूजन कैमरा दिया गया है, जो मैन कैमरा और टेलीफोटो लेंस की क्षमता को जोड़ता है।

iPhone 17 की कीमत

iPhone 17 सीरीज का लॉन्च केवल नया फोन पेश करना नहीं बल्कि कस्टमर एक्सपीरियंस और ट्रेडिशनल जुड़ाव का भी सिंबल बन गया। Cosmic Orange रंग ने सभी समुदायों के यूजर्स को अट्रैक्ट किया और इस साल के iPhone की मांग पहले से ही ज्यादा हो गई है।

ये भी पढ़ें- भारत में आज से शुरू हुई iPhone 17 सीरीज की सेल, जानें पूरी प्राइस लिस्ट