मार्क जुकरबर्ग ने लॉन्च किया मेटा रे-बैन डिस्प्ले और न्यूरल बैंड, मैसेज से लेकर फोटोज तक बिना फोन के देख सकेंगे सब कुछ
Meta Ray Ban Display Glasses: मार्क जकरबर्ग ने नया मेटा रे-बैन डिस्पले ग्लासेस लॉन्च किया है. ये एक मेटा स्मार्ट ग्लास है. इस ग्लास के लेंस डिस्पले में आप मैसेज देख सकते हैं और फोटो का भी प्रिव्यू कर सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि आप ये सब काम पॉकेट से फोन निकाले बिना भी कर सकते हैं. ये एक बड़ा अपडेट माना जा रहा है क्योंकि इन एडवांस्ड ग्लासेस में AI टेक्नॉलॉजी भी जुड़ी हुई है. चश्मे के साथ EMG रिस्टबैंड भी आता है, जो स्क्रॉल, क्लिक और मैसेज लिख सकता है.
खबर अपडेट हो रही है…