iPhone 17 Price in Different countries: Apple ने 9 सितंबर को हुए Awe Dropping इवेंट 2025 में अपनी नई iPhone 17 सीरीज पेश की. इस बार कंपनी ने iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और बिल्कुल नया iPhone Air लॉन्च किया है. खास बात यह है कि अब बेस मॉडल यानी iPhone 17 में 256GB स्टोरेज दी गई है, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुनी है.
भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमत
इस साल भारत में iPhones की कीमतें थोड़ी बढ़ी हैं-
- iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है.
- iPhone 17 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये है.
- iPhone 17 Pro Max का दाम 1,49,900 रुपयेहै.
- वहीं, नया iPhone Air 1,19,900 रुपये से शुरू होता है.
ये सभी मॉडल 19 सितंबर से स्टोर्स व ऑनलाइन सेल के लिए उपलब्ध होंगे.
विदेशों में कीमतें कितनी कम?
अगर भारत और बाकी देशों की तुलना करें तो अंतर साफ नजर आता है. सितंबर 2025 के एक्सचेंज रेट के मुताबिक
- iPhone 17 की कीमत अमेरिका में करीब 70,500 रुपये, दुबई में 81,700 रुपये, UK में 87,900 रुपये और वियतनाम में 1,28,800 रुपये है.
- iPhone Air अमेरिका में 88,200 रुपये, दुबई में 1,03,300 रुपये, UK में 1,09,900 रुपये और वियतनाम में 1,05,400 रुपयेका है.
- iPhone 17 Pro की कीमत अमेरिका में 97,000 रुपये, जबकि दुबई में 1,13,000 रुपये है.
- iPhone 17 Pro Max अमेरिका में 1,05,800 रुपये, दुबई में 1,22,500 रुपये, और UK में 1,31,900 रुपये तक पहुंच जाता है.
किन देशों में सबसे सस्ते हैं iPhones?
अमेरिका इस बार भी सबसे सस्ता बाजार साबित हुआ है. यहां iPhone 17 से लेकर Pro Max तक सभी मॉडल भारत से काफी कम दाम पर मिलते हैं. कनाडा और हांगकांग भी भारतीय कीमतों की तुलना में बेहतर विकल्प देते हैं.
ये भी पढ़ें- iPhone 17 खरीदने की है प्लानिंग? EMI प्लान और कैशबैक ऑफर से ऐसे बचा सकते हैं 11,500 तक
भारत के बाहर से iPhone खरीदते समय ध्यान दें
अगर आप विदेश से iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है:
- अमेरिकी मॉडल्स में फिजिकल सिम स्लॉट नहीं होता, ये सिर्फ eSIM सपोर्ट करते हैं.
- भारत में बिकने वाले iPhones में Nano SIM और eSIM दोनों का सपोर्ट मिलता है.
- कुछ देशों के iPhones कैरियर-लॉक्ड होते हैं, जो भारत में सभी नेटवर्क्स पर काम नहीं कर सकते.
- अच्छी बात यह है कि Apple की ग्लोबल वारंटी मिलती है, जिससे भारत में भी रिपेयर और सर्विस संभव है.
भारतीय खरीदारों के लिए सबसे बेहतर विकल्प
अगर बजट बचाना चाहते हैं, तो अमेरिका, कनाडा और हांगकांग से iPhone खरीदना फायदेमंद हो सकता है. हालांकि इसके लिए बेहतर होगा कि आप किसी दोस्त या रिश्तेदार से मंगवाएं, क्योंकि खुद जाकर लाना महंगा पड़ सकता है.
कुल मिलाकर, iPhone 17 सीरीज भारत में महंगी जरूर है, लेकिन जो लोग नए iPhone का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह एक शानदार अपग्रेड साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- अब WhatsApp से सीधे डाउनलोड करें आधार कार्ड, ये है आसान तरीका