EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फेस्टिवल सीजन की सेल में Smart TV खरीदने का है प्लान, ये गाइड करेगा मदद


Smart TV buying guide: भारत में स्मार्ट होम का मतलब अब सिर्फ वाई-फाई राउटर और स्मार्ट बल्ब नहीं रह गया है. 2025 में स्मार्ट टीवी लिविंग रूम का ब्रेन बन गया है. यह सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं है बल्कि वॉयस असिस्टेंट और अन्य स्मार्ट डिवाइस का कंट्रोलर भी बन गया है. त्योहारों के मौसम में नया टीवी लेने का यह सबसे सही समय है. डिस्काउंट्स, नए लॉन्च और बेहतर फीचर्स के साथ यह आपके घर को अगले पांच साल के लिए तैयार कर देगा.

2025 के लिए जरूरी स्मार्ट टीवी टेक्नोलॉजी

आज के स्मार्ट टीवी सिर्फ LCDs तक सीमित नहीं रह गए हैं. इसे खरीदते समय हमे इन बातों पर भी ध्यान देना चाहिए. जैसे-

—विज्ञापन—
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: OLED, QLED और Mini-LED पैनल अब सामान्य हो गए हैं. कम से कम 4K रिजॉल्यूशन वाला टीवी ही खरीदें. प्रीमियम यूजर्स 8K मॉडल देख सकते हैं.
  • प्रोसेसर और AI अपस्केलिंग: अच्छे प्रोसेसर वाले टीवी में कम रिज़ॉल्यूशन वाला कंटेंट भी शार्प दिखता है.
  • स्मार्ट फीचर्स: Google TV, Tizen, webOS जैसे प्लेटफॉर्म का यूजर इंटरफेस स्मूद होना चाहिए.
  • Alexa, Google Assistant और Bixby जैसे वॉयस असिस्टेंट इनबिल्ट होने चाहिए.
  • कनेक्टिविटी: Wi-Fi और HDMI जरूरी हैं, खासकर गेमिंग और साउंडबार के लिए.
  • साउंड: Dolby Atmos या spatial ऑडियो का सपोर्ट अब मिड-रेंज टीवी में भी जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Smart TV पर पाएं बेस्ट पिक्चर क्वालिटी और थिएटर जैसा एक्सपीरियंस, अभी बदलें ये सेटिंग्स

सही स्क्रीन साइज चुनना

इंडिया में लिविंग रूम के लिए 50 इंच स्क्रीन अब न्यूनतम मानी जाती है. अगर जगह और बजट है तो 55-65 इंच का टीवी 4K या 8K के साथ थिएटर एक्सपीरियंस देता है. वहीं छोटे कमरे, बेडरूम या किचन के लिए 32-43 इंच का स्मार्ट टीवी सफिशिएंट है. ध्यान देने वाली बात है ये कि स्क्रीन साइज और देखने की दूरी मेल उसी हिसाब से होना चाहिए.

—विज्ञापन—

अलग यूज के लिए स्मार्ट टीवी

  • गेमिंग: HDMI 2.1, VRR और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ.
  • स्ट्रीमिंग: तेज प्रोसेसर, अपडेटेड ऐप्स और smooth UI.
  • स्पोर्ट्स:मोशन स्मूदिंग, हाई रिफ्रेश रेट और बड़ा स्क्रीन.
  • कैज़ुअल: बजट फ्रेंडली स्मार्ट टीवी, अच्छे साउंड और आसान रिमोट.

भरोसेमंद स्मार्ट टीवी ब्रांड्स (2025 में भारत)

  • Samsung: QLED और स्मार्ट फीचर्स के लिए.
  • LG: OLED और webOS के लिए.
  • Sony: शानदार पिक्चर प्रोसेसिंग और Android TV के लिए.
  • Xiaomi/MI: बजट फ्रेंडली और भरोसेमंद हार्डवेयर.
  • OnePlus & TCL: मिड-रेंज में कॉम्पिटिटिव फीचर्स.

ये भी पढ़ें- Dish TV की VZY Smart TV: अब एक ही स्क्रीन पर DTH और OTT, कीमत 12,000 हजार से शुरू, पढ़ें डीटेल्स

त्योहार का समय, बेस्ट डील्स

23 सिंतबर से शुरू होने वाली Amazon Great Indian Festival सेल और Flipkart Big Billion Days sale सेल के दौरान प्रीमियम मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट मिल सकते हैं. खरीदते समय वॉरंटी और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट जरूर चेक करें. अगर आपके घर में स्मार्ट असिस्टेंट है, तो टीवी ऐसे चुनें जो Alexa, Google Home या Apple HomeKit के साथ आसानी से जुड़े.