EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लाइव Translation के साथ AirPods Pro 3 लॉन्च, Chinese Earbuds पहले से कर रहे हैं ये काम


AirPods Pro 3 Launched: 9 सिंतबर को Apple इंवेट में कंपनी ने अपने नए AirPods Pro 3 को पेश कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये अब तक के सबसे एडवांस्ड AirPods हैं, जिनमें बेहतर साउंड क्वालिटी, दुनिया का सबसे दमदार एक्टिव नॉइस केन्सिलेशन(ANC) और अब नया Live Translation फीचर भी शामिल है। यह फीचर बातचीत में आने वाली भाषा की रुकावट को दूर करेगा। शुरुआत में यह सुविधा अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, पुर्तगाली और स्पैनिश जैसी भाषाओं में मिलेगी, और साल के अंत तक इसमें इटैलियन, जापानी, कोरियन और चीनी (सिंप्लिफाइड) भी शामिल हो जाएंगी।

AirPods Pro 3 का ट्रांसलेशन कैसे करेगा काम

AirPods Pro 3 में Live Translation सीधे Apple इकोसिस्टम से जुड़ा हुआ है। यानी इसका फायदा iPhone और iOS ऐप्स के साथ मिलेगा। बातचीत के दौरान आपकी भाषा का अनुवाद या तो iPhone स्क्रीन पर टेक्स्ट के रूप में दिखेगा या AirPods के ज़रिए दूसरी भाषा में सुनाई देगा। यह फीचर खास तौर पर ट्रैवलर्स, वर्कप्लेस मीटिंग्स और मल्टी-लैंग्वेज बातचीत के लिए डिजाइन किया गया है।

—विज्ञापन—

Chinese ब्रांड्स पहले से दे रहे ये फीचर

हालांकि, यह फीचर पूरी तरह नया नहीं है। कई चीनी ब्रांड्स पहले से ही रियल-टाइम ट्रांसलेशन वाले ईयरबड्स पेश कर चुके हैं। उदाहरण के लिए MINISO AI OWS Translation Earbuds 75 भाषाओं में रियल-टाइम अनुवाद का सपोर्ट देते हैं। वहीं Timekettle M3 जैसे मॉडल्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की ट्रांसलेशन की सुविधा प्रदान करते हैं। इनके साथ Fish Card नामक फीचर के जरिए ऑफलाइन लैंग्वेज पैक भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Apple iPhone 17 Launch: iPhone 17 Air और Pro समेत नए प्रोडक्ट्स अनवील, डिजाइन में आया मेजर चेंज, जानें कीमत

—विज्ञापन—

चाइनीज ईयरबड्स की खासियत

चीनी ईयरबड्स की सबसे बड़ी ताकत उनका विस्तृत भाषा सपोर्ट है। कई मॉडल्स 100 से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद की सुविधा देते हैं, जो यात्रियों और बिजनेस यूजर्स के लिए बेहद मददगार साबित होती है। इसके अलावा, कई मॉडलों में ऑफलाइन मोड की सुविधा भी होती है, जिससे बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी बातचीत अनुवादित की जा सकती है

Apple VS Chinese Earbuds

AirPods Pro 3 का Live Translation फीचर फिलहाल लिमिटेड भाषाओं के लिए ही है। लेकिन कंपनी का दावा है कि ट्रांसलेट का ये फीचर एप्पल इटेलिजेंस और IOS इकोसिस्टम से कनेक्टेड है जिससे भाषा का ट्रांसलेशन स्मूद और सही होता है। दूसरी तरफ चायनीज बड्स भाषा के ऑप्शन और इसके ऑफलाइन इस्तेमाल की वजह से आगे हैं।

AirPods Pro 3 की कीमत

भारत में इसकी कीमत 25,900 रुपये तय की गई है। इसे 50 से अधिक देशों में आज से ही प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और 19 सितंबर से यह स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नए ग्राहकों को AirPods खरीदने पर एप्पल म्यूजिक और Apple Fitness+ की तीन महीने की मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3: इस बार क्या है नया? जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक हर डीटेल