EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

iPhone यूजर्स के लिए गुड न्यूज, एकदम नया हो जाएगा फोन, कैसे?


अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए बड़ी अच्छी खबर है। जल्द ही आपके फोन को एक ऐसा अपडेट मिलने वाला है जो उसे एकदम नया जैसा बना देगा। Apple ने इस साल जून में अपने एनुअल इवेंट WWDC में iOS 26 पेश किया था। अब जब iPhone 17 का लॉन्च करीब है, तो इस सॉफ्टवेयर अपडेट का रोलआउट भी शुरू होने वाला है।

Apple हर साल नए iPhone लॉन्च के एक हफ्ते बाद लेटेस्ट iOS वर्जन रोलआउट करता है। उम्मीद है कि इस बार भी यही पैटर्न फॉलो होगा। यानी iPhone 17 सीरीज के 9 सितंबर को लॉन्च होने के बाद iOS 26 का अपडेट लगभग 15-16 सितंबर से मिलना शुरू हो सकता है।

—विज्ञापन—

इन मॉडल्स को मिलेगा iOS 26

Apple ने iOS 26 के लिए बड़ी रेंज में iPhones को सपोर्ट लिस्ट में शामिल किया है। इसमें iPhone 16 सीरीज, iPhone 15 सीरीज, iPhone 14 और iPhone 13 सीरीज के सभी मॉडल्स आते हैं। इसके अलावा iPhone 12 सीरीज, iPhone 11 सीरीज और iPhone SE 2nd जनरेशन और उसके बाद वाले मॉडल को भी यह अपडेट मिलेगा। हालांकि, कुछ खास इंटेलिजेंस फीचर्स सिर्फ iPhone 16 सीरीज और iPhone 15 Pro मॉडल्स में ही मिलेंगे।

iOS 26 में क्या नया?

लिक्विड ग्लास इंटरफेस

iOS 26 में सबसे बड़ा बदलाव है इसका नया लिक्विड ग्लास डिजाइन। यह ज्यादा ट्रांसपेरेंट, फ्लूइड और आकर्षक लुक देता है, जिससे आपका iPhone और भी प्रीमियम लगेगा।

—विज्ञापन—

स्मार्ट सिरी

नया Siri अब और स्मार्ट हो गया है। यह नैचुरल लैंग्वेज को ज्यादा अच्छे से समझेगा और ऑन-स्क्रीन इंटीग्रेशन के साथ ज्यादा पर्सनलाइज्ड मदद देगा।

ये भी पढ़ें- iPhone से लेकर Samsung तक, देखें Big Billion Days 2025 की टॉप डील्स

कॉल और मैसेज फीचर्स

अब आपको लाइव वॉइसमेल और कॉल स्क्रीनिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं मैसेज ऐप में नए इमोजी-स्टिकर टैपबैक, टेक्स्ट इफेक्ट्स और शेड्यूल मैसेज जैसी खूबियां जोड़ी गई हैं।

फोटो और पासवर्ड ऐप

फोटो ऐप को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। अब इसमें यादों को खोजना और कलेक्शन्स को कस्टमाइज करना बेहद आसान होगा। साथ ही, नया पासवर्ड ऐप आपके सभी पासवर्ड, वाई-फाई लॉगिन और पासकी को एक ही जगह सुरक्षित रखेगा।

iPhone-Mac कनेक्शन

iOS 26 की एक खासियत है iPhone Mirroring। इसकी मदद से आप अपने Mac पर ही iPhone को कंट्रोल कर पाएंगे, जिसमें ऑडियो और इंटरैक्शन का पूरा सपोर्ट मिलेगा।

वॉलेट और मेल अपडेट

Apple Wallet अब Tap to Cash फीचर लाता है। यानी बस दो iPhones को पास लाकर तुरंत पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। वहीं Mail ऐप ईमेल्स को प्राइमरी, ट्रांजैक्शन, अपडेट और प्रमोशन में खुद-ब-खुद अलग कर देगा।

गेमिंग और एक्सेसिबिलिटी

गेमर्स के लिए नया Game Mode है, जो लो लैटेंसी और बेहतर परफॉर्मेंस देगा। साथ ही, iOS 26 में एक्सेसिबिलिटी फीचर्स जैसे Eye Tracking, Vocal Shortcuts और Music Haptics शामिल हैं, जो यूजर्स की जरूरतों को और आसान बनाएंगे।

कुल मिलाकर, iOS 26 आपके iPhone को न सिर्फ ताजा लुक देगा, बल्कि कई नए फीचर्स भी जोड़ेगा, जिससे रोजाना का स्मार्टफोन एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-X से होगी तगड़ी कमाई, प्रोडक्ट हेड ने खोला राज, बस करना होगा ये आसान काम