त्योहारी सीजन शुरू होने से ठीक पहले केंद्र सरकार ने जीएसटी ढांचे में बड़ा सुधार किया है। अब महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज पहले से सस्ते मिलेंगे। सरकार ने चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) को घटाकर सिर्फ दो दरें 5% और 18% कर दी हैं। यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा और इसका सीधा असर आम ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे सस्ते
नए GST ढांचे से घरेलू उपकरणों और टेक प्रोडक्ट्स की कीमतों में 6% से 10% तक की कमी आ सकती है। पहले इन प्रोडक्ट्स पर 28% टैक्स लगता था, जबकि अब सिर्फ 18% देना होगा। इससे एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और बड़े स्क्रीन टीवी सस्ते हो जाएंगे और त्योहारी खरीदारी में लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा।
एयर कंडीशनर पर राहत
अब एयर कंडीशनर खरीदते समय 28% की बजाय केवल 18% जीएसटी देना होगा। एक सामान्य एसी मॉडल पर ग्राहकों को करीब 1,500 से 2,500 रुपये तक की बचत हो सकती है। यानी इस दिवाली ठंडी हवा का मजा पहले से सस्ती कीमत पर मिलेगा।
वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर
वॉशिंग मशीन और फ्रिज पर भी टैक्स 28% से घटकर 18% कर दिया गया है। कीमतें घटने से इनकी बिक्री में भी बढ़त की उम्मीद है। परिवारों के लिए यह त्योहारी सीजन अपग्रेड का बेहतरीन मौका साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें- GST रेट बदलाव के बाद लग्जरी गाड़ियां खरीदना हुआ महंगा, छोटी कार और बाइक होंगे सस्ते
बड़े टीवी मॉडल्स होंगे किफायती
32 इंच से बड़े टीवी पर अब सिर्फ 18% जीएसटी लगेगा। इंडस्ट्री का अनुमान है कि टैक्स कटौती से बड़े स्क्रीन टीवी की बिक्री 20% तक बढ़ सकती है। इसका सीधा फायदा दिवाली और नवरात्रि पर मिलने वाले ऑफर्स में ग्राहकों को होगा।
स्मार्टफोन और गैजेट्स पर असर
स्मार्टफोन और टैबलेट पर सीधे तौर पर टैक्स नहीं घटाया गया है। लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जीएसटी स्ट्रक्चर आसान होने और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में कीमतें घटने से गैजेट्स की कीमतों में भी 8% से 10% तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
दिवाली शॉपिंग पर डबल फायदा
नवरात्रि से ठीक पहले लागू होने वाले नए जीएसटी दरों का सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को दिवाली शॉपिंग के दौरान मिलेगा। परंपरागत रूप से इस समय इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री सबसे ज़्यादा होती है। ऐसे में टैक्स कटौती से इस बार ग्राहकों को बेहतरीन दाम पर टीवी, एसी और फ्रिज जैसे बड़े प्रोडक्ट्स मिलेंगे।
इंडस्ट्री को भी मिलेगा बूस्ट
यह बदलाव सिर्फ ग्राहकों के लिए ही राहत नहीं है, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडस्ट्री के लिए भी बड़ा बूस्ट साबित होगा। बिक्री बढ़ने से कंपनियों को त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड मुनाफे की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- GST स्लैब बदलाव से शेयर बाजार में बूम, Sensex 700 अंक उछला, Nifty में 150 अंकों की बढ़त