Internet Subscribers Increased: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही की दूरसंचार सेवा प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, देश में डिजिटल और दूरसंचार सेवाओं का विस्तार हुआ है। अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में इंटरनेट, टेलीफोन और डिजिटल मीडिया सर्विस में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखे गए हैं, जो देश में डिजिटल कनेक्टिविटी के बढ़ते दायरे का विवरण दे रहे हैं।
इंटरनेट यूजर बढ़ें
जून 2025 तक भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 1002.85 मिलियन तक पहुंच गई थी, जो मार्च 2025 की तुलना में 3.48% अधिक है। इसमें वायरलेस इंटरनेट यूजर्स की संख्या 958.14 मिलियन और वायर्ड इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 44.71 मिलियन है। ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या 979.71 मिलियन तक बढ़ी है, जबकि नैरोबैंड यूजर्स घटकर 23.14 मिलियन रह गए है। यह डेटा देश में इंटरनेट उपयोग की व्यापकता और ब्रॉडबैंड सेवाओं की बढ़ती मांग को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें-Flipkart Big Billion Days: कुछ नहीं होगा आउट ऑफ स्टॉक, सेल शुरू होने के पहले ही मिलेंगे ऑफर, कैसे?
वायर्ड और वायरलेस टेलीफोन सेवाएं
वायर्ड उपभोक्ताओं की संख्या इस तिमाही में 47.49 मिलियन रही, जिसमें तिमाही आधार पर 28.20% की वृद्धि हुई। वहीं, वायर्ड टेली-घनत्व 3.36% तक पहुंच गया। वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या 1170.88 मिलियन तक बढ़ी, जिसमें तिमाही आधार पर 0.61% की वृद्धि दर्ज हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 42.33 करोड़ है।
मासिक औसत राजस्व कितना?
वायरलेस सेवा के लिए मासिक औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता जून 2025 में 186.62 रुपये रहा। प्रीपेड सेगमेंट का 187 रुपये और पोस्टपेड सेगमेंट का 182.72 रुपये था। औसत MOU प्रति माह 1006 मिनट रहा, जिसमें प्रीपेड उपभोक्ता 1055 मिनट और पोस्टपेड उपभोक्ता 503 मिनट के उपयोग पर आए।
महीने में कितना डेटा इस्तेमाल हो रहा?
रिपोर्ट के मुताबिक, हर ग्राहक महीने में 24 GB डेटा इस्तेमाल कर रहा है। मोबाइल कंपनियों को इस डेटा उपयोग पर प्रति GB 8.51 रुपये की दर से पैसा मिला है।
नए उपभोक्ता जुड़े
इस तिमाही में 71.20 लाख नए ग्राहक इंटरनेट सेवाओं से जुड़े हैं। इनमें कुल वायरलेस ग्राहक 116 करोड़ से 117 करोड़ हो गए हैं। तिमाही दर से बढ़ोतरी 0.61% वृद्धि दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें-डाउन हुआ ChatGPT! नहीं रुकेगा काम, इन ऑप्शन्स का करें इस्तेमाल