EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एक सेकंड से भी कम में डाउनलोड होगी 50GB की फिल्म, चीन ने तैयार की पहली 6G चिप


आज की दुनिया इंटरनेट पर टिकी है। फाइल डाउनलोड करना हो, वीडियो देखना हो या ऑनलाइन काम करना – हर जगह स्पीड की अहमियत है। 5G आने के बाद लोगों को तेज इंटरनेट का अनुभव मिला, लेकिन अब चीन ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए ऐसा काम कर दिया है जो भविष्य को बदल सकता है।

चीन ने डेवलप किया पहला 6G चिप

चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने दुनिया का पहला ऑल-फ्रीक्वेंसी 6G चिप बना लिया है। इस चिप की खासियत है कि यह मौजूदा इंटरनेट से 5,000 गुना तेज स्पीड देगा। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे 100 जीबीपीएस प्रति सेकंड तक की इंटरनेट स्पीड मिल सकती है। मतलब, कुछ ही सेकंड में आप 50 जीबी की 8K फिल्म डाउनलोड कर पाएंगे।

—विज्ञापन—

गांवों पहुंचेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

अब तक हाई-स्पीड इंटरनेट सिर्फ शहरों तक ही सीमित था। लेकिन यह नया 6G चिप ग्रामीण इलाकों में भी तेज इंटरनेट देने में मदद करेगा। इससे शहर और गांव के बीच इंटरनेट स्पीड का फर्क कम हो जाएगा। यानी भविष्य में गांव में बैठकर भी लोग सुपरफास्ट इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें-खतरे में 250 करोड़ Gmail अकाउंट! गूगल ने जारी की चेतावनी-जल्दी बदलें पासवर्ड

—विज्ञापन—

कैसे बनी ये यूनिक चिप

यह चिप चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी और सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार की है। इसका साइज नाखून जितना छोटा है, लेकिन इसमें इतनी ताकत है कि यह 0.5 GHz से लेकर 115 GHz तक की फ्रीक्वेंसी पर काम कर सकती है। पहले इसके लिए कई अलग-अलग चिप की जरूरत होती थी, लेकिन अब एक ही चिप सब कुछ कर देगी।

भीड़भाड़ में भी चलेगा तेज इंटरनेट

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस 6G चिप के इस्तेमाल से ऐसी जगहों पर भी तेज़ इंटरनेट मिलेगा, जहां एक साथ लाखों लोग जुटते हैं। चाहे कोई कंसर्ट हो, स्पोर्ट्स स्टेडियम हो या बड़ा पब्लिक इवेंट – नेटवर्क की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

कब मिलेगा इसका इस्तेमाल

अभी यह साफ नहीं है कि 6G चिप का कमर्शियल इस्तेमाल कब शुरू होगा। लेकिन इतना तय है कि यह खोज इंटरनेट की दुनिया में क्रांति ला सकती है। जब यह आम लोगों तक पहुंचेगी, तब इंटरनेट का अनुभव वैसा होगा, जैसा आज हम सिर्फ सोच सकते हैं।

ये भी पढ़ें-YouTube पर अब क्रिएटर्स की कमाई होगी डबल, आया नया धांसू फीचर