आज के समय में Gmail केवल एक ईमेल सेवा नहीं रहा, बल्कि यह हमारी डिजिटल पहचान बन चुका है। इसमें हमारी निजी जानकारी, ऑफिस से जुड़े डाटा, बैंकिंग ट्रांजैक्शन, क्लाउड फाइलें और यहां तक कि सोशल मीडिया अकाउंट्स तक जुड़ जाते हैं। ऐसे में अगर यह अकाउंट खतरे में पड़ जाए तो नुकसान बहुत बड़ा हो सकता है। हाल ही में Google ने इसी खतरे को लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की है।
AI-पावर्ड स्कैम्स
Google ने बताया है कि अब हैकर्स AI-पावर्ड फिशिंग और व्हाट्सफिशिंग (Voice Phishing) का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये स्कैम पारंपरिक फिशिंग से कहीं ज्यादा खतरनाक हैं, क्योंकि इसमें हैकर्स AI की मदद से ऐसे मैसेज और कॉल तैयार करते हैं जो असली जैसे लगते हैं। इन कॉल्स और ईमेल्स में अक्सर यूजर का नाम और हाल की गतिविधियां शामिल होती हैं, जिससे यूजर उन्हें सच मान लेता है।
डेटा लीक का खतरा
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 1.8 से 2.5 अरब Gmail अकाउंट्स इस तरह के हमलों की जद में आ सकते हैं। यानी हर यूजर को अब पहले से ज्यादा सतर्क रहना होगा।
ये भी पढ़ें- क्या आपके WhatsApp पर सेव नंबर फोन में नहीं दिख रहे? यहां जानें आसान सेटिंग!
कैसे काम करते हैं ये AI स्कैम?
AI तकनीक की मदद से स्कैमर्स ऐसे ईमेल और वॉइस कॉल्स तैयार करते हैं, जो बिल्कुल Google की ओर से भेजे गए लगते हैं। कई बार एक कॉल पर AI-जनरेटेड आवाज यूजर से कहती है कि उसका अकाउंट हैक हो गया है और तुरंत पासवर्ड या OTP बताना जरूरी है। कुछ मामलों में Gmail का Gemini AI Assistant ही indirect prompt injection तकनीक से धोखा खा सकता है और नकली सिस्टम नोटिफिकेशन दिखा सकता है।
बचाव के आसान तरीके
- दो-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू करें – यह Gmail अकाउंट सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका है।
- कॉल या ईमेल तुरंत वेरीफाई करें – अगर कोई अलर्ट या कॉल मिले तो सीधे Gmail में लॉगइन कर जांचें।
- AI summary पर भरोसा न करें – Gemini या AI की दिखाई चेतावनी को हमेशा मैन्युअल चेक करें।
- मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाएं – हर अकाउंट का अलग और कठिन पासवर्ड रखें।
- सुरक्षा सेटिंग्स चेक करते रहें – Google Security Checkup और रीसेंट एक्टिविटी की समय-समय पर जांच करें।
ये भी पढ़ें- iPhone 17: सामने आई लॉन्चिंग की फाइनल डेट, कंपनी CEO ने बताया कब होगा इवेंट