अक्सर ऐसा होता है कि हम कोई नया नंबर व्हाट्सएप पर सेव कर लेते हैं, लेकिन जब उसी नंबर को फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में ढूंढते हैं तो वह दिखाई नहीं देता। ऐसे में कई लोग समझते हैं कि शायद उनके फोन या व्हाट्सएप में दिक्कत है। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। यह व्हाट्सएप का एक खास फीचर है, जो कई बार यूजर्स को कंफ्यूज़ कर देता है।
WhatsApp का खास Contacts फीचर
व्हाट्सएप ने एक फीचर दिया है, जिसे WhatsApp Contacts कहा जाता है। इसकी मदद से आप सीधे व्हाट्सएप पर नंबर सेव कर सकते हैं। सबसे बड़ी सुविधा यह है कि अगर आप फोन बदलते हैं, तब भी यह नंबर व्हाट्सएप में सुरक्षित रहते हैं और आप उन्हें नए डिवाइस पर भी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
नंबर सिर्फ WhatsApp में क्यों दिखते हैं?
अगर आपने यह फीचर ऑन किया है और किसी का नंबर सेव किया है, तो वह सिर्फ व्हाट्सएप पर ही दिखाई देगा। यही वजह है कि कई बार जब आप फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में उस नंबर को ढूंढते हैं, तो वह नहीं मिलता। यह असल में कोई खराबी नहीं बल्कि सेटिंग से जुड़ी एक ट्रिक है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर फिर आया नया अपेडट, अब मिला स्टेटस शेयर करने का ये शानदार फीचर
ऐसे करें सेटिंग
अगर आप चाहते हैं कि व्हाट्सएप पर सेव किया गया नंबर आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी दिखाई दे, तो आपको एक आसान सेटिंग करनी होगी।
- सबसे पहले व्हाट्सएप की Settings में जाएं।
- वहां से Privacy ऑप्शन चुनें।
- अब आपको Contacts का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इसके सामने बने टॉगल को ऑन कर दें।
Sync Contact to Phone का रोल
जब आप व्हाट्सएप पर नंबर सेव करते हैं, तब एक विकल्प आता है Sync contact to phone। अगर आप इस ऑप्शन को ऑन कर देते हैं, तो वह नंबर व्हाट्सएप के साथ-साथ आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी सेव हो जाएगा। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि नंबर सिर्फ व्हाट्सएप पर ही रहे, तो इस ऑप्शन को ऑफ रखें।
जरूरत के हिसाब से करें इस्तेमाल
इस फीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि सभी नंबर फोन और व्हाट्सएप दोनों जगह दिखें, तो सिंक ऑप्शन ऑन रखें। लेकिन अगर कुछ नंबर सिर्फ व्हाट्सएप तक सीमित रखने हैं, तो इसे ऑफ भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सावधान! कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका स्मार्ट फोन, कैसे पहचाने?