EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शानदार ऑफर: इस Wi-Fi कनेक्शन पर मिल रहा 1000 का फायदा


अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल नए Wi-Fi कनेक्शन पर अपने ग्राहकों को 1000 रुपेय का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर खास तौर पर अमेजन इंडिया के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया गया है।

कैसे मिलेगा 1000 का फायदा

एयरटेल के इस ऑफर में ग्राहकों को सीधे एक ही 1000 का वाउचर नहीं मिलेगा। बल्कि, कंपनी की ओर से 100  रुपये के 10 अलग-अलग वाउचर दिए जाएंगे। इनका इस्तेमाल आप हर महीने आने वाले बिल में कर सकेंगे। यानी अगले 10 महीनों तक आपके बिल पर 100 की छूट मिलेगी।

—विज्ञापन—

किन प्लान्स पर मिलेगा लाभ

ये डिस्काउंट वाउचर कई ब्रॉडबैंड प्लान्स पर लागू होंगे। इनमें 599/699, 899, 1199, 1599 और 3999 वाले प्लान शामिल हैं। ये वाउचर किसी और को ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे और केवल पहले 10 महीनों तक ही मान्य रहेंगे।

ये भी पढ़ें- मार्केट में आएगा दमदार डिस्प्ले और प्रोसेसर वाला OnePlus Pad 3, जानें कीमत और फीचर्स

—विज्ञापन—

कैसे रिडीम होंगे वाउचर 

ग्राहक अपने मिले हुए वाउचर को Airtel Thanks App के जरिए रिडीम कर सकते हैं। हर महीने एक बिल पर सिर्फ एक ही वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मतलब है कि 10 महीनों तक हर बिल पर आपको लगातार 100 की छूट मिलती रहेगी।

इंस्टॉलेशन और राउटर का फायदा

अगर आप 2500 रुपए का एकमुश्त भुगतान करते हैं, तो कंपनी आपको इंस्टॉलेशन और राउटर मुफ्त देगी। यानी आपको अलग से इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा। यह डील उन ग्राहकों के लिए और भी बेहतर है जो लंबे समय के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना चाहते हैं।

बुकिंग का आसान तरीका

नया Airtel Wi-Fi कनेक्शन बुक करने के लिए आप सीधे अमेजन पर जा सकते हैं। इसके लिए केवल 99 का बुकिंग अमाउंट देना होगा। यह रकम बाद में इंस्टॉलेशन के समय एडजस्ट कर दी जाएगी। बुकिंग करने के 24 घंटे के भीतर एयरटेल का एक्जीक्यूटिव आपसे संपर्क करेगा और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी करेगा।

ये भी पढ़ें- 31 अगस्त तक शानदार मौका, सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा 4999 का प्लान