EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मार्केट में आएगा दमदार डिस्प्ले और प्रोसेसर वाला OnePlus Pad 3, जानें कीमत और फीचर्स


One Plus ने आखिरकार भारत में अपने नए टैबलेट OnePlus Pad 3 की बिक्री की तारीख का ऐलान कर दिया है। जून में OnePlus 13s के साथ इसे पहली बार दिखाया गया था, लेकिन तब इसकी उपलब्धता को लेकर कंपनी चुप थी। अब साफ हो गया है कि यह टैबलेट आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए कब उपलब्ध होगा।

OnePlus Pad 3 को 5 सितंबर दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। यह दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा पहला 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में और दूसरा 16GB RAM + 512GB स्टोरेज में।

—विज्ञापन—

दो कलर ऑप्शन्स

कलर ऑप्शंस में कंपनी Frosted Silver और Storm Blue पेश कर रही है। इसकी कीमत का सस्पेंस तो लॉन्च के दिन ही खत्म होगास, लेकिन उम्मीद है कि इसका प्राइज करीब 45,000-50,000 रुपये के बीच रह सकता है।

शानदार डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस

यह टैबलेट 13.2-इंच के बड़े 3.4K LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट और Adreno 830 GPU प्रोसेसर होगा। कंपनी के दावे के मुताबिक टैबलेट सपोर्टेड गेम्स को 120fps पर चला सकता है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- जबरदस्त ऑफर, बड़े डिस्काउंट पर मिल रहा ये फ्लैगशिप कैमरा फोन

सॉफ्टवेयर और AI फीचर्स

OnePlus Pad 3 OxygenOS 15 (Android 15) पर काम करता है। इसमें गूगल के लेटेस्ट AI टूल्स जैसे Google Gemini और Circle to Search का सपोर्ट है। इसके अलावा OnePlus ने खुद के AI फीचर्स भी जोड़े हैं जैसे AI Translation, AI Summary, AI Write और AI Speak।

कैमरा और ऑडियो एक्सपीरियंस

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए यह अच्छा विकल्प साबित होगा। ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें 8 स्पीकर लगे हैं जो LHDC ऑडियो कोडेक और Hi-Res Audio Wireless सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी

OnePlus Pad 3 में 12,140mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। हालांकि, यह टैबलेट केवल Wi-Fi मॉडल है, इसमें सिम कार्ड का सपोर्ट नहीं है।

एक्सेसरीज का साथ

काम और क्रिएटिविटी को आसान बनाने के लिए कंपनी ने इसके साथ OnePlus Stylo 2 और OnePlus Smart Keyboard भी पेश किए हैं। यानी चाहें काम करना हो या डिजाइनिंग, यह टैबलेट हर जरूरत को पूरा कर सकता है।

ये भी पढ़ें- जल्द मार्केट में आ रहे क्रिस्टल लगे फोन और ईयरबड्स, क्या होगी कीमत?