EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नहीं पसंद आई बदली हुई कॉल डिस्प्ले, तो ऐसे करें चेंज


Calling Display Change Update: पिछले हफ्ते गूगल ने अपने Google Phone ऐप में एक ऑटोमैटिक अपडेट दिया। इसके बाद डायलर का डिजाइन पूरी तरह बदल गया। अचानक आए इस बदलाव से कई यूजर्स खुश नहीं हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि उन्हें पुराना इंटरफेस ज्यादा आसान और अच्छा लगता था। अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो आपके लिए एक आसान ट्रिक है जिससे आप फिर से पुराना लुक वापस पा सकते हैं।

बदलाव क्यों किया गया?

दरअसल, गूगल ने हाल ही में Android 16 के साथ नया Material 3 Expressive Redesign लॉन्च किया है। इसी वजह से डायलर का इंटरफेस बदल गया। यह अपडेट किसी बड़े वर्जन अपडेट की तरह नहीं, बल्कि सर्वर-साइड एक्टिवेशन से सीधे यूजर्स के फोन में पहुंचा। यानी बिना ऐप डाउनलोड किए ही लाखों लोगों का डायलर अचानक बदल गया। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शिकायत की कि उन्हें नया डिजाइन बिल्कुल पसंद नहीं आया।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- अचानक बदला गया Android फोन में कॉलिंग इंटरफेस, यूजर्स हैरान

पुराने डिजाइन के लिए ऐसे करें सेटिंग

अगर आप पुराने डायलर का अनुभव फिर से लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Google Phone ऐप का पुराना वर्जन इस्तेमाल करना होगा। इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है।

—विज्ञापन—
  • सबसे पहले अपने फोन की Settings (सेटिंग्स) खोलें।
  • अब Apps (ऐप्स) या See all apps का विकल्प चुनें।
  • लिस्ट में से Dialer/Phone ऐप पर टैप करें।
  • ऊपर राइट में दिए गए तीन डॉट मेन्यू पर क्लिक करें।
  • यहां आपको Uninstall updates का विकल्प दिखेगा, उस पर टैप कर दें।

जरूरी बातें

जैसे ही आप अपडेट अनइंस्टॉल करेंगे, आपके फोन में ऐप का फैक्ट्री वर्जन वापस आ जाएगा। इसके बाद डायलर पुराने इंटरफेस के साथ दिखेगा। हालांकि, इस प्रक्रिया के दौरान आपकी कॉल हिस्ट्री या कुछ कस्टम सेटिंग्स डिलीट हो सकती हैं। साथ ही यह भी जरूरी है कि Google Play Store में जाकर Auto-Update बंद कर दें, ताकि ऐप फिर से अपने आप अपडेट होकर नया लुक ना ले आए।

ये भी पढे़ं- 31 अगस्त तक शानदार मौका, सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा 4999 का प्लान