EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सस्ता हुआ Google का ये फोल्डिंग फोन, यहां मिलेगी डील


Google Pixel 9 Pro Fold, जो पिछले साल पेश किया गया था, अब बड़ी छूट के साथ मिल रहा है। Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को लॉन्च हुई है। उसी समय कंपनी ने यह स्मार्टफोन खरीददारों के लिए और आकर्षक बना दिया है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर पूरे 43,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। अगर आप लंबे समय से कोई फोल्डेबल फोन लेना चाहते थे लेकिन बजट वजह से रुक गए थे, तो यह ऑफर आपके लिए खास है।

पिछले साल हुआ था लॉन्च

Pixel 9 Pro Fold को Google ने पिछले साल Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL के साथ बाजार में उतारा था। लॉन्च के समय यह कंपनी का सबसे प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन माना गया था।

—विज्ञापन—

डील की डिटेल

भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 1,72,999 रुपये थी। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत घटकर 1,29,999 रुपये हो गई है, यानी सीधे 33,000 रुपये की छूट। इसके अलावा, अगर ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI पर पेमेंट करते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त 10,000 का ऑफर भी मिलेगा। यानी कुल मिलाकर इस फोन पर भारी बचत हो रही है।

ये भी पढ़ें- Jio और Airtel ने क्यों बंद किए एंट्री लेवल प्लान, यूजर्स पर क्या असर

—विज्ञापन—

डिस्प्ले और डिजाइन

Pixel 9 Pro Fold में बाहर की तरफ 6.3-इंच की OLED स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। अंदर खुलने पर इसमें 8-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

इस फोन में Google का लेटेस्ट Tensor G4 चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर स्मूथ परफॉर्मेंस और बेहतर AI फीचर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है।

कैमरा और बैटरी

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 48MP का मेन कैमरा, 10.5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसके अलावा, आउटर और इनर दोनों डिस्प्ले पर 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 4650mAh की बैटरी लगी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

स्मार्ट AI फीचर्स

यह डिवाइस सिर्फ हार्डवेयर में ही नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर में भी दमदार है। इसमें Add Me, Auto Frame, Pixel Weather ऐप, Magic List, Screenshot ऐप, Pixel Studio और Clear Calling जैसे कई स्मार्ट AI फीचर्स मिलते हैं। ये फीचर्स फोन को बाकी फोल्डेबल से अलग और खास बनाते हैं।