EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आज लॉन्च होगी गूगल Pixel 10 सीरीज, बेसिक वेरिएंट 80,000 से शुरू


Pixel 10 Series: Google अपनी स्मार्टफोन सीरीज का लेटेस्ट एडिशन Pixel 10 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। आज टेक जायंट गूगल के मेगा इवेंट ‘मेड बाय गूगल’ में गूगल अपने फैंस के लिए Google Pixel 10 सीरीज पेश करेगा। लंबे इंतजार के बाद अब स्मार्टफोन लवर्स नई Pixel सीरीज को देखने और खरीदने के लिए तैयार और एक्साइटेड हैं।

Pixel की इस सीरीज में इस बार गूगल चार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। Google Pixel 10, Google Pixel 10 Pro, Google Pixel 10 Pro XL और Google Pixel 10 Pro Fold। गूगल का ये मेगा इवेंट न्यूयॉर्क, अमेरिका आयोजित किया जाएगा। जो भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे होगा। जिसे गूगल के ऑफिशइयल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।

—विज्ञापन—

लॉन्च को लेकर फैंस एक्साइटेड 

Pixel 10 सीरीज को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। कई महीनों से इस सीरीज को लेकर चर्चा हो रही है और कई लीक्स भी सामने आई हैं। उम्मीद की जा रही है कि गूगल इस बार कैमरा और प्रोसेसर में बड़े बदलाव करेगा।

ये भी पढ़ें- कम प्राइज में अच्छी डील, Nothing Phone 3a Pro पर अब 5 हजार तक की छूट, यहां मिलेगा डिस्काउंट

—विज्ञापन—

ये हो सकती है संभावित कीमत

Pixel 10 सीरीज की कीमत को लेकर कई लीक्स सामने आए हैं। जिसके हिसाब से इसके बेसिक वेरिएंट Pixel 10 की कीमत लगभग 70 हजार से 80 हजार तक हो सकती है। वहीं सबसे टॉप वेरिएंट Pixel 10 Pro XL की कीमत लगभग 1,20,000 रुपये तक हो सकती है।

एक्सपेक्टेड फीचर्स

  • कैमरा- फोन के बेसिक वेरिएंट में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो की प्रो वेरिएंट की तुलना में थोड़ा कमजोर। वहीं Pixel 10 Pro और Pro XL में पिछले वेरिएंट की तरह कैमरा ही सेम कैमरा है, लेकिन उसमें कुछ सुधार किए गए हैं। फोल्डेबल वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी फोन्स में 42MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • डिस्प्ले और प्रोसेसर- इस सीरीज में 6.3 इंच की बड़ी LTPO OLED स्क्रीन में 144Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। वहीं Google Tensor G5 चिपसेट, 3nm टेक्नोलॉजी, बैटरी बचाने में मदद करेगा।
  • सॉफ्टवेयर और बैटरी- Pixel की इस सीरीज में Android 15 और भरपूर AI फीचर्स को शामिल किया गया है। ताकि इसे यूजर फ्रेंडली बनाया जा सके। वहीं इसे 4800mAh की बैटरी दी गई है।