Oppo K13 Turbo Series: प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में इस समय कई स्मार्टफोन मौजूद हैं। ग्राहकों के पास ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। अब इसी सेगमेंट में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस महीने की 11 तारीख (11 अगस्त) को ओप्पो अपनी नई Oppo K13 Turbo गेमिंग-सेंट्रिक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी। इन-बिल्ट फैन (Rapid Cooling Engine) की वजह से यह सीरीज खूब चर्चा में है। oppo की K13 Turbo Series में K13 Turbo फोन के अंदर ही फैक्ट्री-फिटेड फैन मिलता है। इस्तेमाल के दौरान यह फोन हीट नहीं करता। और क्या कुछ खास इस सीरीज में आपको देखने को मिलेगा? आइये जानते हैं…
प्रोसेसर, डिस्प्ले और डिजाइन
नए Oppo K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट मिलेगा जबकि K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिलने की उम्मीद है मिलने की उम्मीद है। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.80 1.5K इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद करते है। डिजाइन के मामले में ये यूथ के साथ फैमिली क्लस को टारगेट करेंगे।
कैमरा सेटअप
फोटो और वीडियो के लिए Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं इन फोन्स के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। ये दोनों फ़ोन खराब रोशिनी (Low Light) में भी बेहतर फोटो ले सकते हैं। 4K वीडियो तक आप शूट कर सकते हैं।
बैटरी
नए Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro में 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। Oppo के मुताबिक इन दोनों फोन में कूलिंग सिस्टम मिलता दिया गया है जिससे मौजूदा स्मार्टफोन्स की तुलना में हीट में 20% तक की कमी होगी। सिक्योरिटी के लिए इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo K13 Turbo Series की कीमत 40,000 रुपये से कम होगी।