Acer Nitro Lite 16: अगर आप इन दिनों एक नया गेमिंग लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो एसर का नया Nitro Lite 16 गेमिंग लैपटॉप आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। 2 किलोग्राम से कम वजन वाले इस लैपटॉप में कई जबरदस्त फीचर्स को शामिल किया गया है। यह थोड़ा स्लिम भी नजर आता है। यहां हम आपको इस लैपटॉप के टॉप फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही हम आपको यह भी बता रहे हैं कि क्या आपको इस लैपटॉप को खरीदना चाहिए या फिर नहीं…
डिजाइन
एसर के नए Nitro Lite 16 का डिजाइन फ्रेश फील देने में मदद करते है। इसके अलावा इस नए लैपटॉप का डायमेंशन 362.2×248.47×22.9mm है और इसका वजन 1.95kg है। इसकी फिट और फिनिश काफी अच्छी है। ऑफिस और घर के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड दिया है जिसमें एक डेडिकेटेड Copilot की है।
डिस्प्ले
नए Acer Nitro Lite लैपटॉप में 16-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया है जिसका 165Hz रिफ्रेश रेट है। यह डिस्प्ले गेमिंग और फास्ट मूविंग वीडियो को देखने में मज़ा आता है। इसके अलावा यह डिस्प्ले कलरफुल है। यह डिस्प्ले आपकी आंखों पर जोर नहीं पड़ने देता।
प्रोसेसर और रैम
Nitro Lite 16 लैपटॉप में 13 जनरेशन Intel Core i7-13620H प्रोसेसर और RTX 4050 GPU दिया है । इसके अलावा जिसमें 6GB GDDR6 VRAM, 16GB तक DDR5 RAM और 512GB SSD स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप गेमिंग से लेका फ़ास्ट कामों के लिए एक अच्छा लैपटॉप साबित हो सकता है। नाइट्रो लाइट 16 Windows 11 पर रन करता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
एसर के इस लैपटॉप में 3-Cell, 53Wh Li-ion की बैटरी है जिसे आप 100W USB-PD अडैप्टर से चार्ज करने की सुविधा मिलती है। इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ काफी बेहतर होने की उम्मीद है। इस लैपटॉप ने वीडियो कॉल के लिए Full-HD कैमरा दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, एक USB 3.2 Gen A पोर्ट, एक USB 3.2 पोर्ट, एक Thunderbolt 4 पोर्ट, एक Ethernet पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट और एक कॉम्बो ऑडियो जैक शामिल है।
कीमत
Acer Nitro Lite 16 की भारत में कीमत बेस मॉडल के लिए 69,990 रुपये से शुरू होती है। इस लैपटॉप को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर एक सिंगल पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 हुआ सस्ता, 7000 का आया डिस्काउंट, जानिए नई कीमत