EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

OnePlus 13 हुआ सस्ता, 7000 का आया डिस्काउंट, जानिए नई कीमत


अगस्त महीने की शुरुआत में स्मार्टफोन कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए काफी अच्छा डिस्काउंट पेश कर रहे हैं। इस महीने वनप्लस  ने भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन  OnePlus 13 पर काफी जबरदस्त ऑफर पेश किया है। इस ऑफर को जानने के बाद आप भी इस फोन को खरीदने की सोच लेंगे। OnePlus 13 को भारत में 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था जो इसके 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है लेकिन अब यही फ़ोन 7000रुपये सस्ता हो गया है और इसकी कीमत रह गई है 62,999 रुपये। डिस्काउंट के अलावा कई अन्य बेनेफिट्स भी इस फोन के साथ दिए जा रहे हैं। आइये जानते हैं…

OnePlus 13 पर अगस्त ऑफर

—विज्ञापन—

OnePlus की Independence Day Sale शुरू हो गई है। इस सेल में कंपनी अपने फोन्स पर भारी छूट ऑफर कर रही है।  OnePlus 13 पर आपको 7000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफ़र इसके अन्य वेरिएंट पर भी है। डिस्काउंट के अलावा इस फोन पर 9 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिल रही है। इस ऑफर का फायदा 31 अगस्त तक उठाया जा सकेगा। बड़ी बात ये है कि यह कंपनी द्वारा किया गया टेंपरेरी प्राइस ड्रॉप है जिसका फायदा सभी ग्राहकों को मिलेगा। OnePlus 13 को आप अमेजन इंडिया, OnePlus.in, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स सहित ऑफलाइन स्टोर्स पर जाकर भी खरीद सकते हैं।