EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

OnePlus की Independence Day Sale शुरू, स्मार्टफोन से लेकर टैब पर मिलेगी बड़ी डील


अगर आप इन दिनों OnePlus के स्मार्टफोन या टैब खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। OnePlus ने भारत में Independence Day Sale की शुरुआत कर दी है और इस सेल में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छे ऑफर दे रही है। इस सेल में OnePlus Nord CE5, Nord 5, OnePlus 13R, OnePlus Pad 2, OnePlus Pad Go और OnePlus Buds 4 समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलेगी भारी छूट मिलेगी।  वहीं OnePlus Pad Lite की ओपन सेल 1 अगस्त को दिन में 12 बजे से शुरू होगी। सेल देश के प्रमुख ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स और Amazon, Flipkart, OnePlus.in, Myntra और  Blinkit   सहित देश के प्रमुख ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर भी चल रही है।

ग्राहकों को होगा फायदा

—विज्ञापन—

इस सेल में OnePlus 13 और 13R  पर  जबरदस्त ऑफर्स मिल रहे हैं।  OnePlus 13 पर 7,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है।  इसके साथ ही 1 अगस्त से 31 अगस्त तक 9 महीने तक नो कॉस्ट EMI के साथ 11 महीने के पेपर फाइनेंस ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं। वहीं, OnePlus 13s पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

साथ ही 5,000 रुपये तक की बैंक छूट मिलेगी।  इतना ही नहीं  OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 के सभी वेरिएंट्स पर 2,250 रुपये तक का फायदा मिलेगा । इतना ही नहीं  नो कॉस्ट EMI का भी फायदा आप इस सेल के दौरान उठ सकते हैं तक नो कॉस्ट EMI का का फायदा मिलेगा।

—विज्ञापन—

OnePlus 13R के वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट कम और ज्यादा देखने को मिलेंगे। इस फोन पर 5000 रुपये तक की बचत की जा सकती है, साथ ही नो कॉस्ट EMI का भी फायदा मिलेगा। इसके अलावा अगर OnePlus Buds 4 खरीदते हैं तो आपको 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

OnePlus Buds Pro 3 पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा बैंक ऑफ भी मिलेगा।इतना ही नहीं Nord Buds 3 Pro, Nord Buds 3, Nord Buds 2r समेत कई अन्य ऑडियो एक्सेसरीज पर अच्छे ऑफर दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Apple की लाइव वीडियो शॉपिंग भारत में शुरू, एक्सपर्ट करेंगे मदद, खरीदारी होगी आसान