OnePlus 13s vs Vivo X200 FE: Vivo ने अभी हाल ही में अपना नया X200 FE स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है। इस फोन के डिजाइन में नयापन नहीं है क्योंकि Apple iPhone 16 Plus में यही डिजाइन हम पहले ही देख चुके हैं। लेकिन इस फोन का सीधा मुकाबला OnePlus 13s से माना रहा है। ये दोनों ही प्रीमियम स्मार्टफोन हैं। यहां हम इन दोनों फ़ोन के डिजाइन से लेकर कीमत के बारे में बात करेंगे और आपको बताने की कोशिश करेंगे कि कौन सा फोन दमदार और वैल्यू फॉर मनी है।
कीमत और वेरिएंट
OnePlus 13s
- 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 51,399 रुपये
- 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 57,436 रुपये
Vivo X200 FE
12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये
16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये
डिजाइन और डिस्प्ले
डिजाइन और साइज़ के मामले में OnePlus 13s पहली ही नजर में आपको पसंद आएगा। यह कॉम्पैक्ट है और बेहद खूबसूरत सा दिखने वाला फोन है। वहीं Vivo X200 FE के डिजाइन में नयापन नहीं है और यह बेसिक सा नजार आता है। इसके डिजाइन में iPhone 16 Plus की साफ़ झलक देखने को मिलती है। डिजाइन के मामले में विवो का X200 FE निराश करता है।
डाइमेंशन और वजन
OnePlus 13s
लंबाई 150.8 मिमी
चौड़ाई 71.7 मिमी
मोटाई 8.2 मिमी
वजन 185 ग्राम
Vivo X200 FE
लंबाई 150.83 मिमी
चौड़ाई 71.76 मिमी
मोटाई 7.99 मिमी
वजन 186 ग्राम
OnePlus 13s में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.32 इंच की LTPO डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 2640×1216 पिक्सल है। जबकि Vivo X200 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2640×1216 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट। दोनों ही फ़ोन के डिस्प्ले अच्छे हैं लेकिन विवो इस मामले में थोड़ा बेहतर है।
कैमरा सेटअप
फोटो और वीडियो शूट के लिए OnePlus 13s के रियर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा है।
Vivo X200 FE के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें f/1.88 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का वाइड एंगल कैमरा और f/2.65 अपर्चर के साथ 50MP का पेरीस्कोप कैमरा दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा है।Onelus 13s का कैमरा टेस्ट हम कर चुके हैं जबकि Vivo X200 FE का कैमरा टेस्ट होने अभी होना बाकी है।
OnePlus 13s का रियर और फ्रंट कैमरा काफी अच्छा है। अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं तो गिम्बल यूज़ करते हैं तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। Vivo के फ्लैगशिप फ़ोन भी वीडियो शूट के दौरान निराश करते हैं जबकि सेल्फी मोड में इतने इफ़ेक्ट मिलते हैं कि आपका फेस बनवटी नजर आता है।
प्रोसेसर और बैटरी
OnePlus 13s में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है जबकि Vivo X200 FE में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। OnePlus 13s एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है। जबकि Vivo X200 FE एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Vivo FunTouch OS 15 पर काम करता है।
OnePlus का OxygenOS 15 विवो के FunTouch OS 15 के कहीं ज्यादा बेहतर है। इसके अलावा Vivo X200 FE के प्रोसेसर की तुलना में OnePlus 13s का प्रोसेसर काफी दमदार है और स्मूथ वर्क करता है। परफॉरमेंस के मामले में यहां पर OnePlus 13s एक बेस्ट ऑप्शन साबित होता है।
OnePlus 13s में 5,850mAh बैटरी लगी है जो 80W फास्ट चार्जिंग से लैस है। वहीं Vivo X200 FE में 6500mAh की बैटरी लगी है 90W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
नतीजा
OnePlus 13s एक कॉम्पैक्ट और दमदार स्मार्टफोन है। जबकि Vivo X200 FE के डिजाइन में नयापन नही है और प्रोसेसर भी हमें दमदार नहीं लगा। कीमत के मामले में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। अगर आप एक रूफ एंड टफ और दमदार फ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं एक बार OnePlus 13s के बारे में विचार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo, Moto और Redmi के नए स्मार्टफोन अगले हफ्ते होंगे लॉन्च, देखिये लिस्ट