EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

40,000 से कम में घर लायें ये टॉप कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर


Refrigerator under Rs 40000: इस दिनों तेजी से बढ़ रही है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट जरूरत देखने को मिलती है। इन दिनों फ्रिज की जरूरत सबसे ज्यादा महसूस होती है। एक अच्छा रेफ्रिजरेटर आपके भोजन और अन्य खाने-पीछे की चीजों को फ्रेश रखने में मदद करता है। आजकल कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। अगर आप भी एक ऐसा ही फ्रिज अपने घर या ऑफिस के लिए खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं।

Whirlpool IntelliFresh Pro Double Door Refrigerator

व्हर्लपूल का IntelliFresh Pro Convertible रेफ्रिजरेटर एक अच्छा ऑप्शन है। इस मॉडल की खास बात ये है कि महज 10 मिनट में फ्रीजर को फ्रिज में बदल सकता है। यह  रेफ्रिजरेटर तापमान, नमी और एयर सर्कुलेशन को ऑटोमैटिक मैनेज करती है। यह आपके खाने को फ्रेश तो रखता ही है साथ ही 99% बैक्टीरिया  को बढ़ने से रोकता है। यह 308 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्रिज है। व्हर्लपूल वेबसाइट पर इसकी 40,200 रुपये है। यह आपके किचन में आसानी से फिट हो जाता है और डिजाइन के मामले में भी यह काफी अच्छा नजर आता है।  इस फ्रिज को आप ऑफ लाइन और ऑन लाइन स्टोर्स से ख़रीद सकते हैं।

—विज्ञापन—

Haier 325L Convertible 14-in-1 Double Door Refrigerator

Haier ब्रांड का 325 लीटर वाला कनवर्टिबल 14-in-1 रेफ्रिजरेटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इस मॉडल की अमेजन इंडिया पर कीमत 35,490 रुपये है। डिजाइन के मामले में यह काफी खूबसूरत है।  इसमें फ्रीज़र नीचे की तरफ है 325 लीटर क्षमता वाले इस फ्रिज में फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी 240 लीटर की है जबकि 85 लीटर का फ्रीजर कैपेसिटी मिलता है  यह 3 स्टार वाला डबल डोर फ्रिज है  इसकी कूलिंग काफी जबरदस्त मिलती है इसमें स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं पड़ती इस फ्रिज पर एक साल की वारंटी दी जा रही है।

Godrej Eon Vibe Convertible Double Door Refrigerator

गोदरेज का डबल डोर 330 लीटर वाला यह फ्रिज एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है  यह 4 in 1 कनवर्टिबल मोड के साथ आता है  यह मैट कलर में काफी खूबसूरत नजर आ रहा है यह इन्वर्टर बेस्ड मॉडल है। इस फ्रिज में स्पेस अच्छा मिल जाता है। फ्रेश फ़ूड के लिए काफी जगह है । इसके अलावा फ्रीज़र और डोर्स में काफी जगह मिल जाती है। इस फ्रिज पर एक साल की वारंटी दी जा रही है। एक 4-5 लोगों के लिए यह फ्रिज बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फ्रिज को अप ऑफ लाइन और ऑन लाइन खरीद सकते हैं। इस मॉडल की कीमत 32,990रुपये है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold7 से लेकर Watch 8 सीरीज की बिक्री आज से शुरू, ग्राहकों को मिलेंगे शानदार ऑफर्स