Samsung Galaxy M36 5G: मिड रेंज बजट सेगमेंट में सैमसंग का नया गैलेक्सी M36 5G अपने डिजाइन की वजह से चर्चा में है। इस फोन की कीमत 17,499 रुपये से शुरू होती है। इसमें तगड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन में सैमसंग ने अपना खुद का प्रोसेसर दिया है। यह एक 5G स्मार्टफोन है। इस फोन का तगड़ा मुकाबला रियलमी,रेडमी और मोटोरोला जैसे फोन से होगा। लेकिन क्या यह फोन परफॉरमेंस में भी दमदार है? आइये जानते हैं।
Samsung Galaxy M36 5G: कीमत और वेरिएंट
- 6GB RAM+ 128GB Storage – 17,499 रुपये
- 8GB RAM+ 128GB Storage – 18,999 रुपये
- 8GB RAM+ 256GB Storage – 21,999 रुपये
Samsung Galaxy M36 5G: डिजाइन
डिजाइन के मामले में नए गैलेक्सी M36 5G पहली नजर में इम्प्रेस करता है। इसका रियर लुक अपने सेगमेंट का सबसे अच्छा दिखने वाला स्मार्टफोन है। रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही LED फ़्लैश लाइट मिलती है। साइज़ में यह थोड़ा बड़ा है। इसके टॉप पर माइक्रोफोन है, इसके राईट साइड में पावर की और वॉल्यूम रोकर की मिलती है। इसके अलावा इसके नीचे स्पीकर, टाइप-C और माइक्रोफोन दिया है। लुक्स के मामले में यह नया गैलेक्सी M36 5G आपको पसंद आएगा। Orange Haze कलर में यह फोन काफी खूबसूरत है।
Samsung Galaxy M36 5G: डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी M36 5G में 6.7-इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बना है। यह डिस्प्ले 120Hz रेट के साथ है। इतना ही नहीं फोन में 1000निट्स पीक ब्राइटनेट की सुविधा मिलती है। डिस्प्ले को सेफ्टी देने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus+ से प्रोटेक्ट किया गया है। डिस्प्ले काफी ब्राइट और कलरफुल है। धूप में भी डिस्प्ले को आसानी से रीड किया जा सकता है।
Samsung Galaxy M36 5G: कैमरा
फोटो और वीडियो के लिए Galaxy M36 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस F/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन OIS सेंसर और 8MP का Ultra-wide एंगल लेंस और 2MP का Macro सेंसर दिया है। जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन के फ्रंट और रियर कैमरे से 4K वीडियो शूट कर सकते हैं।
Samsung Galaxy M36 5G: प्रोसेसर और परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Exynos 1380 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 8GB रैम से लैस है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर लाया गया है जो One UI 6.1 के साथ मिलकर काम करता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी लाइफ दी गई है। यह फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। इस फोन में 13 5G Bands मिलते हैं जो सभी नेटवर्क पर फास्ट काम करते हैं। खास बात ये है कि यह फोन में Circle to Search फीचर के साथ आता है जिसके साथ Google Gemini Live भी मिलता है। डिजाइन से लेकर डिस्प्ले और परफॉरमेंस के मामले में यह फोन वैल्यू फॉर मनी है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip7 खरीदने से पहले जानिए कितना है दमदार? पहले से हुआ एडवांस्ड