EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ChatGPT Agent: अब AI भरेगा आपके फॉर्म, बनाएगा प्रेजेंटेशन और संभालेगा शेड्यूल, जानें कैसे करें इस्तेमाल


OpenAI ने ChatGPT के लिए एक बेहद खास और पावरफुल सुविधा, ChatGPT एजेंट लॉन्च की है। यह टूल अब केवल सवालों के जवाब देने तक सीमित नहीं है, बल्कि खुद ही आपके लिए काम भी कर सकता है। यह एक वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करता है जो आपके लिए ऑनलाइन काम पूरे करता है, जैसे प्रेजेंटेशन बनाना, एक्सेल फाइल तैयार करना, वेबसाइट ब्राउज़ करना, फॉर्म भरना और शेड्यूल मैनेज करना।

क्या है ChatGPT एजेंट?

ChatGPT एजेंट एक वर्चुअल कंप्यूटर की तरह काम करता है जो कोड चला सकता है, डेटा इकट्ठा कर सकता है और रीयल-टाइम में आपके निर्देशों पर कार्य कर सकता है। यह ब्राउज़र, कोड इंटरप्रेटर और ऐप्स को जोड़ने की क्षमता के साथ आता है।

—विज्ञापन—

उदाहरण के लिए यह आपके लिए मार्केट रिसर्च कर सकता है, Gmail और Google Calendar से जुड़कर मीटिंग शेड्यूल बना सकता है। यह किसी वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकता है। इसके अलावा यह स्लाइड प्रेजेंटेशन तैयार कर सकता है।

क्या है इसकी खासियत?

यह खुद ब्राउज़ कर सकता है, पेज स्क्रॉल कर सकता है, बटन क्लिक कर सकता है और फॉर्म भर सकता है।
यह API कॉल कर सकता है, जैसे मौसम या स्टॉक की जानकारी लेना।
यह ऐप्स के बीच ऑटोमैटिक डेटा ट्रांसफर कर सकता है
यूज़र कभी भी इस AI एजेंट को रोक सकते हैं, बदल सकते हैं या निर्देश दे सकते हैं।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें:

iPhone 17 Series: कब होगा लॉन्च? जानिए नए मॉडल्स में डिजाइन और फीचर्स समेत क्या हो सकता है ख़ास

कैसे करें इस्तेमाल?

ChatGPT खोलें (केवल प्रो, प्लस या टीम यूज़र्स के लिए उपलब्ध)

चैट विंडो में ‘Tools’ या ‘Agent Mode’ का चयन करें और अपनी जरूरत बताएं और इसके बाद एजेंट आपका कार्य स्टेप-बाय-स्टेप करेगा। आप लाइव देख सकते हैं कि एजेंट क्या कर रहा है और उसे कभी भी रोक सकते हैं।

कौन कर सकता है उपयोग?

Pro यूज़र को हर महीने 400 मैसेज मिलते हैं।
Plus और Team यूज़र को 40 मैसेज मिलते हैं।